Jio Financial Services Share Price: मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ज‍ियो फाइनेंश‍ियल का शेयर, न‍िवेशकों में मची भगदड़
Advertisement
trendingNow11834282

Jio Financial Services Share Price: मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ज‍ियो फाइनेंश‍ियल का शेयर, न‍िवेशकों में मची भगदड़

Jio financial Share: एनसीई पर शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग 262 रुपये की कीमत पर हुई. तेजी का यह स‍िलस‍िला ज्‍यादा देर तक बरकरार नहीं रह सका और बीएसई व एनएसई पर 5 प्रत‍िशत का लोअर सर्क‍िट लग गया.

Jio Financial Services Share Price: मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ज‍ियो फाइनेंश‍ियल का शेयर, न‍िवेशकों में मची भगदड़

Jio Financial Services Listing: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की बीएसई और एनएसई पर ल‍िस्‍ट‍िंग हुई. इस शेयर ने कारोबार के पहले द‍िन तेजी के साथ शुरुआत की. शेयर को प्री-ओपन ट्रेडिंग में जबरदस्‍त रिस्पॉन्स मि‍लाा था और यह चढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गया था. बाद में शेयर की बीएसई सूचकांपर 265 रुपये पर लिस्टिंग हुई.

ज्‍यादा देर तक नहीं चल सका तेजी का स‍िलस‍िला

शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान 5 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 278.20 रुपये पर पहुंच गया. दूसरी तरफ एनसीई पर शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग 262 रुपये की कीमत पर हुई. तेजी का यह स‍िलस‍िला ज्‍यादा देर तक बरकरार नहीं रह सका और बीएसई व एनएसई पर 5 प्रत‍िशत का लोअर सर्क‍िट लग गया. बीएसई पर शेयर 13 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 251.75 रुपये पर आ गया. इसी तरह न‍िफ्टी पर यह शेयर 248.90 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के न‍िवेशकों को फायदा
आपको बता दें जुलाई में डी-मर्जर के बाद ज‍ियो फाइनेंश‍ियल, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग हुई थी. उस समय इसके शेयर की कीमत 261.85 रुपये तय हुई थी. जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये है. इस लिस्टिंग से उन न‍िवेशकों को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ है, ज‍िनके पास रिकॉर्ड डेट यानी 20 जुलाई तक आरआईएल का शेयर बना रहा. डी-मर्जर प्रोसेस के तहत निवेशकों को 1:1 रेश्यो से शेयर देने का प्रस्ताव था.

यानी ऐसे न‍िवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल का एक शेयर फ्री में म‍िला है. ऐसे न‍िवेशकों के डीमैट अकाउंट में प‍िछले द‍िनों ही Jio Financial Services के शेयर क्रेड‍िटक कर द‍िये गए थे. आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से इस साल डी-मर्जर का ऐलान किया गया था. डी-मर्जर के साथ ही हाल ही में जियो फाइनेंशियल ने म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में एंट्री करने के ल‍िए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर बनाया है.

Trending news