Gold Price Today: लगातार तेजी के बाद औंधेमुंह गिरा सोना, आज 70 हजार के करीब आया भाव
Advertisement
trendingNow12217207

Gold Price Today: लगातार तेजी के बाद औंधेमुंह गिरा सोना, आज 70 हजार के करीब आया भाव

Gold Price Fall Today: सोने का भाव आज सस्ता होकर 70,000 के करीब आ गया है. इस हफ्ते की शुरुआत काफी अच्छी हुई है जो भी लोग गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे थे उन लोगों के लिए यह समय सही है.

Gold Price Today: लगातार तेजी के बाद औंधेमुंह गिरा सोना, आज 70 हजार के करीब आया भाव

Gold-Silver Price Today: गोल्ड की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी सोना सस्ता हो गया है. सोने का भाव आज सस्ता होकर 70,000 के करीब आ गया है. इस हफ्ते की शुरुआत काफी अच्छी हुई है जो भी लोग गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे थे उन लोगों के लिए यह समय सही है. लगातार तेजी के बाद अब गोल्ड में गिरावट आ गई है. 

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 70492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव आज 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 79821 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. आज सोने की कीमतों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. 

22 कैरेट गोल्ड का भाव कितना है?

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, दिल्ली, बैंगलोर और चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 67,690, 67,540, और 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, इसके अलावा मुंबई में गोल्ड की कीमत 67540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एक्सपर्ट का मानना है कि फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के अनुमान का असर दिखने लगा है. इसके साथ ही मिडिल ईस्ट तनाव में शांति हो जाने का असर भी दिख रहा है. वहीं, अगर मिडिल ईस्ट का तनाव फिर से छिड़ता है तो ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. 

अमेरिकी में भी गिरा सोने का भाव

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2,306.8 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 27.01 डॉलर प्रति औंस पर है. 

Trending news