Bullish Stock: अक्टूबर में चमके ये तीन बैंकिंग शेयर, एक महीने में ही दिया 23 फीसदी से ज्यादा का छप्पर फाड़ रिटर्न
Advertisement
trendingNow11415601

Bullish Stock: अक्टूबर में चमके ये तीन बैंकिंग शेयर, एक महीने में ही दिया 23 फीसदी से ज्यादा का छप्पर फाड़ रिटर्न

Share Price: अक्टूबर 2022 के महीने में तीन बैंकिंग शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के दम पर इन शेयरों के दाम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी देखने को मिली है, साथ ही एक ही महीने में निवेशकों को 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी मिला है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

पैसा

Bank Nifty: शेयर बाजार में कई शेयर शामिल है. वहीं कब कौनसा शेयर तेजी दिखा दे, इसका आंकलन पहले से करना काफी मुश्किल रहता है. अब अक्टूबर 2022 के महीने में तीन बैंकिंग शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के दम पर इन शेयरों के दाम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी देखने को मिली है, साथ ही एक ही महीने में निवेशकों को 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी मिला है. आइए जानते हैं उन तीन शेयर के बारे में जिन्होंने अक्टूबर 2022 के महीने में छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है.

Axis Bank
प्राइवेट बैंकों में एक्सिस बैंक की गिनती भी प्रमुख बैंकों में की जाती है. वहीं अक्टूबर के महीने में एक्सिस बैंक में 23 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अक्टूबर की शुरुआत में शेयर का दाम 720 रुपये के करीब था. हालांकि अब शेयर का प्राइज 900 रुपये के बार पहुंच चुका है. 28 अक्टूबर को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 904.50 रुपये था. Axis Bank शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 919.95 रुपये रहा और इसका 52 वीक लो प्राइज 618.25 रुपये रहा.

Indian Bank
वहीं Indian Bank ने भी अक्टूबर के महीने में काफी ज्यादा तेजी दिखाई है. अक्टूबर की शुरुआत में शेयर के दाम करीब 190 रुपये के आसपास थे. हालांकि 28 अक्टूबर को मार्केट क्लोजिंग के वक्त एनएसई पर शेयर के दाम 244.40 रुपये हो चुके थे. Indian Bank के शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 247.10 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 130.90 रुपये रहा है. एक महीने में ही इस शेयर में 24 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है.

Canara Bank
Canara Bank सरकारी बैंक है. वहीं अक्टूबर के महीने में Canara Bank के शेयर में भी काफी उछाल देखने को मिला है. Canara Bank के शेयर में अक्टूबर के महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अक्टूबर की शुरुआत में Canara Bank का शेयर 225 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. वहीं 28 अक्टूबर को एनएसई पर शेयर के दाम ने 287.80 रुपये की क्लोजिंग दी है. इसका 52 वीक हाई प्राइज 293.80 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 171.75 रुपये रहा है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news