Adani Group ने कस ली कमर, अगले वित्त वर्ष में 1.2 लाख करोड़ निवेश का प्लान, बनेंगे वर्ल्ड क्लास हवाई अड्डे
Advertisement
trendingNow12161850

Adani Group ने कस ली कमर, अगले वित्त वर्ष में 1.2 लाख करोड़ निवेश का प्लान, बनेंगे वर्ल्ड क्लास हवाई अड्डे

Adani Group Investment News: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले ही अडानी ने 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दे दी है. अडानी ग्रुप ने अगले वित्त वर्ष (2024-25) में अपनी कंपनियों में लगभग 14 अरब डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का लक्ष्य रखा है.

Adani Group ने कस ली कमर, अगले वित्त वर्ष में 1.2 लाख करोड़ निवेश का प्लान, बनेंगे वर्ल्ड क्लास हवाई अड्डे

Adani Group Investment: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अप्रैल यानी अगले वित्त वर्ष को लेकर अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले ही अडानी ने 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दे दी है. अडानी ग्रुप ने अगले वित्त वर्ष (2024-25) में अपनी कंपनियों में लगभग 14 अरब डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का लक्ष्य रखा है.

सूत्रों ने बताया कि ग्रुप अगले वित्त वर्ष में हरित ऊर्जा, हवाई अड्डों, सीमेंट, कमोडिटी जैसे पोर्टफोलियो में 14 अरब डॉलर का निवेश करेगा.

बढ़ेगी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी

अडानी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी पहले ही कह चुके हैं कि वह अगले 10 साल में देश की हरित ऊर्जा यात्रा में अनुमानित 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे, जिसमें 2027 तक सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाकर 10 गीगावॉट करने की योजना शामिल है.

ग्रुप का कैपिटल एक्सपेंडीचर

सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपिटल एक्सपेंडीचर ग्रुप की कंपनियों द्वारा आगामी 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के अनुमान से 40 प्रतिशत अधिक है.

बनाए जाएंगे वर्ल्ड क्लास हवाई अड्डे

कैपिटल एक्सपेंडिचर का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी जैसे ग्रीन पोर्टफोलियो में जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वर्ल्ड क्लास हवाई अड्डे जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए किया जाएगा.

2023 में कितना रहा कंपनी का प्रॉफिट?

ग्रुप की कंपनियों के इंटीग्रेटेड बेनिफिट्स में दिसंबर 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 63.6 प्रतिशत की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई. इसके परिणाम स्वरूप, कैलेंडर ईयर 2023 में कंपनी का टैक्स से पहले का प्रॉफिट 78,823 करोड़ रुपये (9.5 अरब डॉलर) रहा. यह वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में ढाई गुना है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 37.8 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 के अंत में 44,572 करोड़ रुपये (5.4 अरब डॉलर) की नकदी के साथ ग्रुप की हाई लिक्विडिटी बनी हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म ने पिछले 12 महीने में 66,208 करोड़ रुपये (आठ अरब डॉलर) का टैक्स से पहले का प्रॉफिट कमाया है, जो पहले के एक साल के मुकाबले 35.4 फीसदी अधिक है.

एसएंडपी ग्लोबल और मूडीज सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों ने सभी प्रमुख अदानी कंपनियों के लिए पॉजिटिव रूप से संशोधित किया है.

Trending news