5.5 लाख की कार ने मचाया तहलका, Swift-Baleno को भी पटक मारा, झमाझम बिकी
Advertisement
trendingNow11802434

5.5 लाख की कार ने मचाया तहलका, Swift-Baleno को भी पटक मारा, झमाझम बिकी

Best Selling Car: इस लिस्ट में 5.5 लाख रुपए की एक पॉपुलर हैचबैक कार ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति बलेनो समेत बाकी सभी गाड़ियों को बचा दिया और नंबर वन बन गई है. 6 महीने में इस गाड़ी की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट खरीदी गई है. 

5.5 लाख की कार ने मचाया तहलका, Swift-Baleno को भी पटक मारा, झमाझम बिकी

Car Sales in 2023 H1: हर महीने सबसे ज्यादा होने वाली कारों की बिक्री के आंकड़े हम आपके सामने लाते रहते हैं. वर्तमान समय में सबसे ज्यादा डिमांड सस्ती एसयूवी कारों और मारुति सुजुकी की हैचबैक कारों की देखी जा रही है. साल 2023 के करीब 7 महीने बीत चुके हैं और अब हमारे सामने शुरुआती 6 महीने में हुई गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े आ चुके हैं. इस लिस्ट में 5.5 लाख रुपए की एक पॉपुलर हैचबैक कार ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति बलेनो समेत बाकी सभी गाड़ियों को बचा दिया और नंबर वन बन गई है. 6 महीने में इस गाड़ी की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट खरीदी गई है. 

हैचबैक और एसयूवी कारों ने 2023 की पहली छमाही में ग्राहकों के दिलों पर राज किया. मारुति वैगनआर ने 2023 की पहली छमाही में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. इसकी कुल 1,09,278 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि 2022 की पहली छमाही में इसकी 1,13,407 यूनिट्स बिकी थी. इस प्रकार वैगनआर की बिक्री 6.59 फीसदी घटी है. 

लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift थी. 2023 की पहली छमाही में इसकी बिक्री 14.57 प्रतिशत बढ़कर 1,04,465 यूनिट हो गई. इसके बाद बलेनो की बिक्री 37.34 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,00,107 यूनिट्स हो गई. ये तीन हैचबैक 2023 की पहली छमाही में एक लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हासिल करने वाली एकमात्र थीं.

टाटा नेक्सॉन 2023 की बिक्री पहली छमाही में 87,501 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 82,770 यूनिट्स से अधिक थी. हुंडई क्रेटा की 2023 की पहली छमाही में बिक्री 22.46 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 82,566 यूनिट्स पर रही. क्रेटा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर थी. इसके बाद लिस्ट में मारुति ब्रेज़ा (82,185 यूनिट्स), ऑल्टो (80,903 यूनिट्स) और डिजायर (72,278 यूनिट्स) थीं. लिस्ट में नौवें नंबर पर Eeco (67,732 यूनिट्स) और दसवें पर Tata Punch (67,117 यूनिट्स) रही हैं. 

Trending news