Maruti की इस कार की कुल 750 यूनिट्स बिकीं, बुकिंग 10 हजार के पार
Advertisement
trendingNow11815636

Maruti की इस कार की कुल 750 यूनिट्स बिकीं, बुकिंग 10 हजार के पार

Maruti Suzuki Invicto: कंपनी ने डिलीवरी शुरू करने के साथ जुलाई महीने में (बिक्री का पहला महीना) में इनविक्टो की 750 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. इसे अब तक 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.

Maruti की इस कार की कुल 750 यूनिट्स बिकीं, बुकिंग 10 हजार के पार

Maruti Suzuki Invicto Sales In July 2023: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में इनविक्टो लॉन्च करके प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में कदम रखा है. नई मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. कंपनी ने डिलीवरी शुरू करने के साथ जुलाई महीने में (बिक्री का पहला महीना) में इनविक्टो की 750 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. इसे अब तक 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.

मारुति सुजुकी इनविक्टो को जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स में 7 और 8-सीटर लेआउट के साथ पेश किया गया है. मारुति ने जुलाई 2023 में इनविक्टो की 757 यूनिट्स बेची हैं. इसके अलावा, इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस-बेस्ड प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च के एक महीने के भीतर 10,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं.

इनविक्टो के बारे में
इनविक्टो में 239 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसकी रियर सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 690 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें इनोवा हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड सेटअप मिलता है, जो 186 पीएस और 206 एनएम आउटपुट देता है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इनविक्टो कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में हासिल कर सकती है.

इनविक्टो के फीचर्स 
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल सपोर्ट 
10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
फुल डिजिटल 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट 
रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग
पैनोरमिक सनरूफ
वायरलैस फोन चार्जिंग
मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
पावर्ड टेलगेट
छह एयरबैग
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) 
360-डिग्री कैमरा
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news