इस 8 लाख रुपये की SUV की तगड़ी डिमांड, 48 हजार लोग कर रहे इंतजार
Advertisement
trendingNow11814111

इस 8 लाख रुपये की SUV की तगड़ी डिमांड, 48 हजार लोग कर रहे इंतजार

Maruti Suzuki: मारुति के पास ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और हाल ही में लॉन्च हुई जिम्नी के कुल 98,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं. तीनों एसयूवी में से सबसे किफायती पेशकश- मारुति ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के वर्तमान में सबसे अधिक पेंडिंग ऑर्डर हैं. 

इस 8 लाख रुपये की SUV की तगड़ी डिमांड, 48 हजार लोग कर रहे इंतजार

Maruti Suzuki SUV Booking: मारुति के पास ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और हाल ही में लॉन्च हुई जिम्नी के कुल 98,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं. तीनों एसयूवी में से सबसे किफायती पेशकश- मारुति ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के वर्तमान में सबसे अधिक पेंडिंग ऑर्डर हैं. यह अधिकांश महीनों में ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी रहती है. कंपनी के पास Maruti Brezza के 48,000 पेंडिंग ऑर्डर, Maruti Grand Vitara के 27,000 पेंडिंग ऑर्डर और Maruti Jimny के 23,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं. इस तरह से तीनों एसयूवी के कुल 98,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं.

मारुति ब्रेजा के बारे में
मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा को छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है. इसका जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट ब्लैक एडिशन में भी उपलब्ध है. 

इस 5-सीटर एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (101 पीएस और 136 एनएम) मिलता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. 

इसी इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन मिलता है. हालांकि, सीएनजी पर 88पीएस और 121.5एनएम आउटपुट मिलता है. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही आता है. इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिल जाता है. 

पेट्रोल पर ब्रेजा 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है जबकि सीएनजी पर 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर आते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news