टाटा, महिंद्रा, टोयोटा... सब देखती रह गईं, Maruti ने बना डाला ये नया बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11896757

टाटा, महिंद्रा, टोयोटा... सब देखती रह गईं, Maruti ने बना डाला ये नया बड़ा रिकॉर्ड

Maruti Car Sales: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितंबर में 1,81,343 कारें बेची हैं, जो उसकी किसी एक महीने में बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Maruti Car Sales

Maruti Car Sales In October 2023: देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़ी और 1,81,343 यूनिट पर पहुंच गई, जो उसकी किसी एक महीने में बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा या कोई भी अन्य कार निर्माता कंपनी आज तक किसी एक महीने में भारत में इतनी कारें नहीं बेच पाई है.

मारुति की थोक बिक्री 

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी, जो सितंबर 2023 में 3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,81,343 यूनिट हो गई. कंपनी ने बयान में कहा, “पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 1,50,812 यूनिट रही, जो सितंबर 2022 में 1,48,380 यूनिट थी.” 

कारों की बिक्री 

कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी शुरुआती स्तर की कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की 10,351 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल सितंबर के 29,574 से 65 प्रतिशत कम है. वहीं, कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी सितंबर में घटकर 68,542 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इस महीने में 72,176 यूनिट थी जबकि यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री सितंबर 2023 में 82 प्रतिशत उछाल के साथ 59,271 यूनिट हो गई, जो पिछले साल सितंबर (2022) में 32,574 यूनिट थी.

अप्रैल-सितंबर के दौरान बिक्री

कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-सितंबर के दौरान पहली बार 10 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है. एमएसआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 व्हीकल डीलरों को भेजे हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,85,326 व्हीकल का था. 

निर्यात 

कंपनी ने कहा कि उसने सितंबर में 22,511 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल सितंबर में निर्यात का आंकड़ा 21,403 वाहन का रहा था.

Trending news