Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रही ये तीन 7-Seater SUV, इनके बारे में जानें
Advertisement
trendingNow11917697

Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रही ये तीन 7-Seater SUV, इनके बारे में जानें

Upcoming 7-Seater SUV: 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 17 अक्टूबर 2023 को लॉन्च होगी. एसयूवी चार ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध होगी. अपडेटेड सफारी के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं. 

Mahindra XUV700

Upcoming 7-Seater SUV- Mahindra XUV700 Rival: महिंद्रा एक्सयूवी 700 को पहली बार अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था. अब भारतीय बाजार में इसके दो साल पूरे हो गए हैं. यह काफी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी है और इसकी अभी तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. XUV700 की बिक्री के आंकड़े हर गुजरते महीने के साथ बेहतर हुए और इसीलिए यह लॉन्च के बाद जल्द ही देश की सबसे पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी में शामिल हो गई थी. खैर, अब इसके मुकाबले में तीन नई 7-सीटर एसयूवी आने वाली हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

UPDATED TATA SAFARI

2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 17 अक्टूबर 2023 को लॉन्च होगी. एसयूवी चार ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध होगी. अपडेटेड सफारी के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं. अपडेटेड सफारी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 12.3-इंच हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, दो टॉगल के साथ टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स होंगे.

TOYOTA COROLLA CROSS-BASED SUV

मीडिया में आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर नई थ्री-रो एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है. यह मॉडल कोरोला क्रॉस पर बेस्ड होगा, जिसमें टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इनोवा हाइक्रॉस में भी मिलता है. नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी में 2.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0L पेट्रोल हो सकता है.

MARUTI SUZUKI GRAND VITARA-BASED 7-SEATER SUV

मारुति सुजुकी कथित तौर पर ग्रैंड विटारा पर बेस्ड 7-सीटर एसयूवी विकसित करने पर काम कर रही है. यह मॉडल ग्रैंड विटारा के साथ प्लेटफॉर्म, डिज़ाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन सेटअप को साझा करेगा. इसकी कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है.

Trending news