महिंद्रा ने लॉन्च की नई 9-सीटर SUV, कीमत सिर्फ 11.39 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow12206829

महिंद्रा ने लॉन्च की नई 9-सीटर SUV, कीमत सिर्फ 11.39 लाख रुपये

Mahindra Bolero Neo+: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर बोलेरो नियो एसयूवी का नया 9-सीटर वर्जन बाजार में उतार दिया है. इसे बोलेरो नियो+ नाम दिया गया है.

महिंद्रा ने लॉन्च की नई 9-सीटर SUV, कीमत सिर्फ 11.39 लाख रुपये

Mahindra Bolero Neo+ 9-Seater: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर बोलेरो नियो एसयूवी का नया 9-सीटर वर्जन बाजार में उतार दिया है. इसे बोलेरो नियो+ नाम दिया गया है. बोलेरो नियो+ दो वेरिएंट्स- P4 और P10 में पेश की गई है. इनकी कीमत क्रमशः 11.39 लाख रुपये और 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 7-सीटर बोलेरो नियो के मुकाबले ये करीब 1.49 लाख रुपये तक महंगी है. कंपनी इस गाड़ी को तीन कलर- डायमंड व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर और नापोली ब्लैक में ऑफर कर रही है.

डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में भले ही बोलेरो नियो+ अपनी काउंटरपार्ट (बोलेरो नियो) जैसी दिखती है, लेकिन यह लंबाई में 4.4 मीटर है. इसमें अंदर पहले से ज्यादा जगह मिलती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 22.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे और पीछे की पावर विंडोज़, आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम और एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम मिलते हैं.

बोलेरो नियो+ में नया 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 118bhp पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव (RWD) मिलता है. ये रेगुलर बोलेरो नियो से ज्यादा पावरफुल है, जो 100bhp वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.

लॉन्च होने वाली नई XUV 3XO

गौरतलब है कि महिंद्रा आने वाली 29 अप्रैल (2024) को नई XUV 3XO लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये एसयूवी नए डिजाइन, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर, हाईटेक फीचर्स और नए Aisin-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है. यह XUV300 का अपडेटेड वर्जन होगी. 

दिलचस्प बात ये है कि XUV 3XO अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी. इसके अलावा, इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिल सकती हैं.

XUV300 की तरह, नई Mahindra XUV 3XO में भी वही 1.5L डीजल, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलने की संभावना है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल और AMT शामिल हो सकते हैं.

Trending news