Car Buying Tips: नई कार खरीदने में ठगे मत जाना! इन Tricks का रखेंगे ध्यान तो डीलर भी रह जाएगा हैरान
Advertisement
trendingNow11580916

Car Buying Tips: नई कार खरीदने में ठगे मत जाना! इन Tricks का रखेंगे ध्यान तो डीलर भी रह जाएगा हैरान

Car buying guide: कार खरीदते वक्त अगर आप जरा सी लापरवाही करेंगे, तो आपकी जेब भी कट सकती है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं

Car Buying Tips: नई कार खरीदने में ठगे मत जाना! इन Tricks का रखेंगे ध्यान तो डीलर भी रह जाएगा हैरान

New Car Buying Tips: नई कार खरीदने अभी भी कई लोगों के लिए सपने जैसा है. लोग सालों तक पैसे जोड़कर अपने लिए कार खरीदते हैं. लेकिन कार खरीदते वक्त अगर आप जरा सी लापरवाही करेंगे, तो आपकी जेब भी कट सकती है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप नई कार खरीदते समय ना सिर्फ कुछ पैसे बचा पाएंगे, बल्कि किसी भी असुविधा से भी बच जाएंगे. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में: 

1. कार खरीदने से पहले, किसी एक डीलर पर निर्भर न करें. अलग-अलग शोरूम पर जाकर कीमत और सुविधाओं का अंदाजा कर लें. अपने बजट के अनुसार ही कार का फैसला करें. कई बार डीलर्स आपको नए-नए फीचर्स दिखाकर महंगी का दिला सकते हैं. 

2. कंपनी की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी कर लें. कार की ऑन रोड कीमत में शामिल की गई कीमतों को सही से जांच लें. हो सके तो इंश्योरेंस अपनी पसंद का सिलेक्ट करें, ना कि वह जो शोरूम वाले तय कर रहे हैं. 

3. अगर आपको कोई डीलर मिलता है जिसके पास स्टॉक में अधिक कारें हैं, तो वे अपनी इन्वेंट्री को खाली करने के लिए अधिक छूट की पेशकश कर सकते हैं.महीने के आखिरी में अपनी कार खरीदें. ऐसे समय में आपको ज्यादा छूट मिलने की संभावना रहती है. 

4. जल्दी डिलीवरी पाने के लिए बिचौलियों के इस्तेमाल से बचें क्योंकि इससे आपका अधिक पैसा खर्च हो सकता है. डीलरों से सीधे संपर्क करें. अपना लोग बैंक के माध्यम से करवाएं, क्योंकि यह अक्सर डीलरों की तुलना में सस्ता होता है, हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news