ऑडी ने किया कारें महंगी करने का ऐलान, 1 जून से लागू होंगी नई कीमतें
Advertisement
trendingNow12220822

ऑडी ने किया कारें महंगी करने का ऐलान, 1 जून से लागू होंगी नई कीमतें

Audi Cars: लक्‍जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

ऑडी ने किया कारें महंगी करने का ऐलान, 1 जून से लागू होंगी नई कीमतें

Audi Cars Price Hike: लक्‍जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यानी, इसकी कारों की एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक बढ़ सकती है. इसका मुख्‍य कारण इनपुट और परिवहन के खर्च में बढ़ोतरी होना है. कीमतों में होने वाली यह बढ़ोतरी 1 जून, 2024 से लागू होगी.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, ‘‘इनपुट का बढ़ता खर्च हमें 2% तक कीमतें बढ़ाने के लिये मजबूर कर रहा है और यह बढ़ोतरी 1 जून, 2024 से लागू होगी. इस प्राइस-करेक्शन के पीछे ऑडी इंडिया और हमारे डीलर पार्टनर्स की स्‍थायी तरक्‍की सुनिश्चित करने का लक्ष्‍य है. हमने हमेशा से यह कोशिश की है कि बढ़ती कीमतों का प्रभाव हमारे ग्राहकों पर कम से कम पड़े.’’

ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि कंपनी ने वित्‍त-वर्ष 2023-24 के दौरान बिक्री में कुल 33% की वृद्धि हासिल करते हुए 7027 यूनिट्स बेची हैं. वित्‍त-वर्ष 2023-24 में इसके प्री-ओन्‍ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्‍ड: प्लस’ में भी 50% की वृद्धि देखने को मिली है.

गौरतलब है कि ऑडी इंडिया के प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8L, ऑडी Q3, ऑडी Q3 स्‍पोर्टबैक, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी Q8, ऑडी S5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी RS5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी RS Q8, ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्‍पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्‍पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT जैसे मॉडल है.

Trending news