Jaunpur: पीएम मोदी बोले- हमारा रास्ता संतुष्टिकरण का, सपा-कांग्रेस गठबंधन का मॉडल है तुष्टीकरण

PM Narendra Modi in Jaunpur: पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना...दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो, घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण का

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 16, 2024, 02:21 PM IST
  • सपा, कांग्रेस का मॉडल है तुष्टीकरण वाला
  • रैली में योगी मोदी बनकर पहुंच दो लोग
Jaunpur: पीएम मोदी बोले- हमारा रास्ता संतुष्टिकरण का, सपा-कांग्रेस गठबंधन का मॉडल है तुष्टीकरण

PM Narendra Modi in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा व कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला और साथ ही चुनावी वादे भी किए. उन्होंने कहा कि ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है. आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना...दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो, घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण का.'

काशी और अयोध्या
यूपी के जौनपुर में अपनी सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'आपने इसे काशी में देखा है और आप इसे अयोध्या में देख रहे हैं कि एक मजबूत सरकार कैसे काम करती है. पहले जब लोग विकास के बारे में बात करते थे, तो वे दिल्ली और मुंबई की चर्चा करते थे. लेकिन अब देश-दुनिया काशी और अयोध्या की चर्चा करती है...'

मोदी ने सुंदर मेकअप किया!
दरअसल रैली में एक मोदी और एक योगी बनकर आए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, 'वाह क्या मोदी योगी बनाकर ले आए हो. वाह ये तो मोदी की तरह हाथ भी हिला रहा है.'

शहजादों की नीति खतरनाक
पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सपा और कांग्रेस का ये खेल खतरनाक है. वे यहां वोट मांगते हैं और दक्षिण भारत में उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली देते हैं और अपमानित करते हैं और यूपी के लोगों के लिए बेतुकी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़