Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow12233680

Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने कही ये बात

Canada News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून में बड़ी सिख आबादी वाले इलाके वैंकूवर उपनगर सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने कही ये बात

Hardeep Singh Nijjar Murder:  कनाडाई पुलिस ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में शुक्रवार को तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इन लोगों के भारत सरकार से संबंध थे.

निज्जर की जून में बड़ी सिख आबादी वाले इलाके वैंकूवर उपनगर सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ महीने बाद, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारत-कनाडा के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे.

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘‘प्रेरित’’ बताते हुए खारिज कर दिया था. बता दें भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. 

पिछले कुछ साल से कनाडा में थे तीनों आरोपी 
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए, सुपरिटेंडेंट मंदीप मुकर ने कहा कि तीन संदिग्ध 22 वर्षीय करण बराड़, 22 वर्षीय कमल प्रीत सिंह और 28 वर्षीय करण प्रीत सिंह थे. उन्होंने कहा कि तीनों अल्बर्टा के एडमॉन्टन में रह रहे थे जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया.

अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन पर प्रथम-डिग्री हत्या के साथ-साथ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि सभी तीन से पांच साल से कनाडा में थे.

रॉयटर्स के मुताबिक मुकर ने, ‘हम भारत सरकार के साथ उनके संबंधों की जांच कर रहे हैं, यदि कोई हो.’

Trending news