पत्नियों की ये 10 बुरी आदतें बन सकती हैं पतियों की जेब खाली होने की वजह, जानें

सुख-शांति

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं की ये आदतें पति की जेब और घर की सुख-शांति पर बुरा असर डालती हैं.

दही उधार देना

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद दही को उधार देने से घर में कंगाली आती है.

चकला- बेलन

सिंक में लंबे समय तक चकला बेलन पड़े रहन से घर की आर्थिक स्तिथि खराब होती है.

आटा

गुथा हुआ आटा फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में कंगाली आती है.

बर्तन

बंद गैस चूल्हें पर तवा या कढ़ाई नहीं रखना चाहिए. इसका असर घर की संपत्ति पर पड़ता है.

गर्म चूल्हे को साफ करना

रोटी बनाने के तुरंत बाद गर्म चूल्हे को साफ करने से भी घर में परेशानियां आती हैं.

पुराने बर्तनों का दान

घर के पुराने तवा या कढ़ाई को दान देने से इसके साथ हम अपना भाग्य और कमाई भी उस इंसान को दे देते हैं.

रोटी

अंत की रोटी हमेशा छोटा बनाने से धन आने से पहले खर्चा चला आता है.

पूजा

सूर्यास्त की पूजा में घंटी नहीं बजानी चाहिए. शास्त्रों में इसे शुभ नहीं माना गया है.

झाड़ू-पोछा

घर के झाड़ू पोछे को खूले में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता का वास होता है. झाड़ू-पोछा

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.