ये हुआ करते थे स्वाति मालीवाल के पति, बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी

राज्यसभा सांसद

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने CM अरविंद केजरीवाल के PA पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस कारण वे चर्चा में हैं

लव मैरिज हुई

क्या आप जानते हैं कि स्वाति मालीवाल की लव मैरिज हुई थी, बाद में उनका तलाक हो गया. आइए, जानते हैं कि स्वाति मालीवाल के पति कौन थे?

नवीन जय हिंद

स्वाति मालीवाल के पति नवीन जय हिंद थे. दोनों की शादी 23 जनवरी, 2012 को हुई थी.

अन्ना आंदोलन में मिले

नवीन और स्वाति की मुलाकात 2011 में अन्ना आंदोलन के दौरान हुई. यहीं पर दोनों एक-दूसरे के करीब आए.

लाठीचार्ज हुआ

एक बार लाठीचार्ज हुआ, तब स्वाति नवीन को बचाने के लिए उनके आगे खड़ी हो गई थीं. ये फोटो खूब वायरल हुई थी.

दोनों का तलक हुआ

बाद में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन दोनों की शादी 8 साल ही चल पाई. फरवरी 2020 में नवीन और स्वाति ने तलाक ले लिया.

लिखी थी ये बात

स्वाति मालीवाल ने तलाक की बात सार्वजनिक करते हुए लिखा था कि सबसे दुख का समय तब होता है जब फेयरी टेल खत्म होती है. मेरी कहानी भी खत्म हुई. मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है.

IT ग्रेजुएट

बता दें कि स्वाति मालीवाल IT ग्रेजुएट हैं. वे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.