कौन थी वो जलपरी, जो सुंदरता में देती थी द्रौपदी को टक्कर

महाभारत

महाभारत में ऐसी कई महिलाएं थी जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी.

अर्जुन की पत्नी

अर्जुन की चौथी पत्नी उलूपी थी, उलूपी नागराज कौरव्य की बेटी थी. अर्जुन की पहली मुलाकात वनवास के दौरान हुई थी.

उलूपी

उलूपी ने अर्जुन को जल ही हानिरहित रहने का वरदान दिया था.

जलपरी

उलूपी नागलोक से होने के साथ-साथ जलपरी भी थी.

दूसरी रानी

उलूपी ने ही अर्जुन की दूसरी रानी चित्रांगदा के पुत्र वभ्रुवाहन को युद्ध लड़ने की शिक्षा दी थी.

अर्जुन को किया अर्पित

उलूपी के पिता कौरव्य ने अपनी बेटी को अर्जुन को अर्पित किया था.

इरावन

अर्जुन और उलूपी का पुत्र इरावन था.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.