T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. इसका खिताबी मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाएगा.

चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में. पाकिस्तान का धाकड़ बल्लेबाज टॉप पर है.

पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.

अफरीदी ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 34 मैच खेले, जिसकी 32 पारियों में वह 5 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान भी टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में 5 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.

उन्होंने 35 मैच खेले, जिसमें 34 बार बल्लेबाजी की. उनके नाम 897 रन भी दर्ज हैं.

आयरलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल इस टूर्नामेंट में 4 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में 16 मैच खेले हैं.

रूलोफ वान डेर मेरवे, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए खेल चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 4 डक दर्ज हैं. उन्होंने 13 मैच खेले हैं.

स्कॉटलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 13 मैच खेलने वाले कैलम मैकलियोड भी 4 बार बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story