कब इश्‍यू होगा आपका Form-16, यहां पढ़‍िए पूरी जानकारी

टैक्‍स र‍िटर्न में काफी समय

आपके इनकम टैक्‍स र‍िटर्न दाख‍िल करने में अभी काफी समय है. लेकिन आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए आपका इसके ल‍िए अभी से माइंडली प्रीपेयर रहना जरूरी है.

फॉर्म-16 एक अहम दस्तावेज

ITR के लिए फॉर्म-16 एक अहम दस्तावेज है. सैलरीड क्‍लॉस के लिए ये डॉक्‍यूमेंट बहुत जरूरी है. इसमें पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान आपकी सैलरी, भत्‍तों और इनकम की जानकारी दी होती है.

2.5 लाख से ज्‍यादा इनकम पर फॉर्म-16

यदि आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो एम्‍पलाय की तरफ से आपको फॉर्म-16 द‍िया जाना चाह‍िए.

लास्‍ट डेट 15 जून 2024

फॉर्म-16 जारी करने की लास्‍ट डेट 15 जून 2024 है. यदि आपके एम्‍पलायर ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक का टीडीएस निकाला है तो 15 जून 2024 तक फॉर्म 16 देना होगा. फॉर्म 16 खोने पर आप इसका डुप्लीकेट भी मांग सकते हैं.

31 जुलाई आख‍िरी तारीख

इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से आईटीआर दाखिल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई रखी गई है.

45 दिन का समय बाकी

इस तरह यद‍ि आपको 15 जून तक फॉर्म-16 म‍िल जाता है तो आपके पास टैक्स रिटर्न फाइल करने के ल‍िए 45 दिन का समय रहेगा.

टैक्‍स का वेर‍िफ‍िकेशन

फॉर्म-16 क‍िसी भी सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए बहुत जरूरी दस्‍तावेज है. इससे यह वेर‍िफाई होता है क‍ि सरकार को आपके नियोक्ता की तरफ से टैक्‍स म‍िल गया है.

सैलरी प्रूफ भी है फॉर्म-16

फॉर्म-16 आयकर विभाग के साथ आपका आयकर रिटर्न दाखिल करने के प्रोसेस में भी बहुत मदद करता है. इसे सैलरी प्रूफ के तौर पर भी इस्‍तेमाल क‍िया जाता है.

लोन के समय जरूरत

बैंक और वित्तीय संस्थान लोन एप्‍लीकेशन के समय फॉर्म-16 की मांग करते हैं. आपके पास फॉर्म-16 होता है तो आपकी आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story