मेट्रो के टाइम पर चलेगी रैपिड रेल, नमो भारत ट्रेन के यात्री देर रात तक करेंगे सफर

Namo Bharat RapidX Rail

नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. 20 मई से ट्रेनों का समय बढ़ाने का फैसला किया गया है. नई समयसारिणी के मुताबिक, यात्रियों को देर रात तक सफर करने की सुविधा मिल सकेगी.

समय में बदलाव

दरअसल, दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर नमो भारत ट्रेनों के समय में 20 मई से बदलाव किया जा रहा है.

नई समयसारिणी

नई समयसारिणी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेनों का संचालन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा.

अब समय बढ़ा

वहीं, रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

सोमवार से शनिवार

बता दें कि अभी नमो भारत ट्रेनों का संचालन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही होता है.

रात 8 बजे तक ही चलती थी ट्रेन

रविवार को वर्तमान में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही ट्रेनों का संचालन हो रहा था.

अभी कहां तक संचालन

अभी नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ स्‍टेशन तक चलाई जा रही हैं.

8 स्‍टेशन

इस 34 किलोमीटर के सफर में कुल 8 स्‍टेशन पड़ते हैं.

मेरठ तक संचालन जल्‍द

जल्‍द ही दिल्‍ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

दिल्‍ली से मेरठ

दिल्‍ली से मेरठ तक करीब 80 किलोमीटर का सफर महज 30 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story