मिनटों में चमक जाएगी बाथरूम में रखी गंदी बाल्टी, बस करना होगा ये काम

Dirty bucket

बाथरूम रखी बाल्टी और मग कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद काफी गंदे हो जाते हैं.

Bucket

ऐसे में कई लोग उसकी जगह नई बाल्टी ले आते हैं या फिर उसी को इस्तेमाल करते रहते हैं.

Cleaning Tips

हालांकि, ये देखने में काफी खराब लगता है और इसे आसानी से साफ भी नहीं किया जा सकता.

Bucket Cleaning

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आसानी से गंदी बाल्टियों को साफ कर सकते हैं.

Bucket Cleaning Tips

गंदी बाल्टी या मग को नया जैसा चमकाने के लिए आपको बस बाथरूम में रखे हार्पिक का जरूरत होगी.

Step-1

बाल्टी को साफ करने के लिए सबसे पहले हार्पिक बाल्टी के चारों तरफ डाल दें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

Step-2

इसके बाद ब्रश की मदद से बाल्टी या मग को अच्छे से मांज लें.

Step-3

अब बाल्टी या मग को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story