रावण को कैसे मिला था पुष्पक विमान? जानकर हैरान रह जाएंगे

रामायण के अनुसार

रावण ने माता सीता का अपहरण कर पुष्पक विमान में उन्हें लंका ले गया था.

रावण के अद्भुत संपत्तियों में से एक पुष्पक विमान था.

कहा जाता है कि पुष्पक विमान ब्रह्मा जी के लिए बनाया गया था.

भगवान ब्रह्मा ने पुष्पक विमान को कुबेर को भेंट किया था.

जब रावण को पुष्पक विमान के बारे में पता चला तो उसने अपने बड़े भाई कुबेर से उसे छीन लिया.

कहा जाता है कि इस विमान में सोने के खंभे लगे थे और सीढ़ियों पर रत्न जड़े थे.

पुष्पक विमान में नीलम से बना एक सिंहासन था और कई कैबिन भी बने हुए थे.

एक खास मंत्र का जाप के बाद ही पुष्पक विमान उड़ान भरता था.

भगवान राम को उपहार

रावण के अंत के बाद विभीषण ने इस विमान को कुबेर को दे दिया और कुबेर ने इसे भगवान राम को उपहार में दे दिया.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है

VIEW ALL

Read Next Story