Ration Card: राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की बढ़ी डेट, जानें आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1768382

Ration Card: राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की बढ़ी डेट, जानें आखिरी तारीख

Ration Card Linked To Aadhar Card: सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने दोनों को अभी तक लिंक नहीं करवाया था, जिस वजह से आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. 

Ration Card: राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की बढ़ी डेट, जानें आखिरी तारीख

Ration Card Linked To Aadhar Card: राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है.  पहले दोनों को एक दूसरे से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून रखी गई थी, लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है. इसकी जानकारी (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) ने दी है. 

आखिरी तारीख बढ़ी
अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आपको जल्द से जल्द इसे कर लेनी चाहिए. बता दें कि सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने दोनों को अभी तक लिंक नहीं करवाया था, जिस वजह से आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. 

कार्यालय में करें विजिट
सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारिख को बढ़ा दी है. पहले ये ताखिर 30 जून तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. बता दें कि अंत्योदय लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद ही जरूरी है. ये पूरी प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त है. मुफ्त में कराने के लिए आपको नजदीक के संबंधित कार्यालय में विजिट करना होगा. 

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
अगर आप अपना राशन कार्ड लिंक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट (Food.wb.gov.in) पर जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको अपने डिटेल्स इंटर करने होंगे, जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर देना होगा. इसके बाद आपको कॉन्टिन्यू पर क्लिक करना होगा. कॉन्टिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. OTP इंटर करने के बाद आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा. ध्यान रहे कि आपको ये काम 30 सितंबर के पहले कर लेने हैं

Trending news