Raebareli: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही...', वोटिंग से पहले रायबरेली में सोनिया गांधी ने चला इमोशनल कार्ड
Advertisement
trendingNow12252496

Raebareli: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही...', वोटिंग से पहले रायबरेली में सोनिया गांधी ने चला इमोशनल कार्ड

Raebareli Election: चुनावी पंडितों का मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली में जीत हासिल कर यूपी में कांग्रेस की खो चुकी सियासी जमीन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल के समर्थन में सोनिया गांधी भी रायबरेली पहुंचीं और लोगों से बोलीं... मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं.

Raebareli: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही...', वोटिंग से पहले रायबरेली में सोनिया गांधी ने चला इमोशनल कार्ड

Raebareli Election: लोकसभा चुनाव में इस वक्त उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट सुर्खियों में बनी हुई है. विपक्ष और कांग्रेस ने रायबरेली में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. कारण है राहुल गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना. चुनावी पंडितों का मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली में जीत हासिल कर यूपी में कांग्रेस की खो चुकी सियासी जमीन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल के समर्थन में सोनिया गांधी भी रायबरेली पहुंचीं और लोगों से बोलीं... मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं.

मैं आपको अपना बेटा सौंप रही..

रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, 'मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.'

राहुल को अपना मानना..

रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बेटे राहुल गांधी के समर्थन में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'भाइयों और बहनों, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.' रायबरेली लोकसभा का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व कर चुकीं गांधी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है.'

रायबरेली मेरा परिवार.. अमेठी मेरा घर

इस क्षेत्र से अपने पारिवारिक रिश्ते की मजबूती दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर दिया. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है.’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं, बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं.'

इंदिरा गांधी को किया याद

उन्होंने कहा कि 'गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है.' अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा, ‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. उन्हें मैंने काम करते हुए करीब से देखा. उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था.'

अखिलेश-प्रियंका भी रहे मौजूद

इसे विस्तार देते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा 'मैंने राहुल व प्रियंका (गांधी वाद्रा) को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत हैं.' गांधी ने कहा कि उनका आंचल जीवन भर यहां की जनता के आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा. सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी संबोधित किया.

पीएम मोदी पर बरसे राहुल

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देशभर के युवाओं ने अपना मन बना लिया है कि वे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे और 'इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार जनता की होगी. भारतीय संविधान की प्रति दिखाते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग इस किताब (संविधान) को खत्म करना चाहते हैं.

भाजपा और आरएसएस को भी घेरा

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भाजपा और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों से कहना चाहते हैं कि सपने मत देखो, इस किताब को कोई खत्म नहीं कर सकता. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'हमने गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए कानून बनाया. अभी आपको पांच किलो राशन मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम 10 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा.’ अपने संबोधन का समापन करते हुए राहुल ने अपने परिवार के रायबरेली से संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, 'आपके और मेरे बीच का रिश्ता सच्चाई और दिल का है, मैं जो कहूंगा उसे आपके लिए पूरा करूंगा.’

20 मई को होगा मतदान

इससे पहले रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं की आवाज को नजरअंदाज किया. कांग्रेस-सपा के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए प्रियंका ने कहा, 'इस चुनाव में आपने पूरे देश को दिखाया कि आप दो दल के नहीं, बल्कि एक सेना हैं.' रायबरेली से रिश्ता जोड़ते हुए प्रियंका ने कहा, ‘इस क्षेत्र से प्रेम, परिवार और श्रद्धा से भरा मेरे परिवार का एक रिश्ता है.' उन्होंने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news