MH CET 3 Year LLB की फाइनल आसंर-की जारी, ऐसे करें चेक और काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow12233776

MH CET 3 Year LLB की फाइनल आसंर-की जारी, ऐसे करें चेक और काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

MH CET 3-Year LLB: महाराष्ट्र ने एमएच सीईटी 3-वर्षीय एलएलबी की आंसर-की जारी कर दी है. एमएचटी सीईटी परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. यहां जानें रजिस्ट्रेशन का तरीका...

MH CET 3 Year LLB की फाइनल आसंर-की जारी, ऐसे करें चेक और काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

MH CET 3-Year LLB: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र ने एमएच सीईटी 3-ईयर एलएलबी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस 3 वर्षीय एलएलबी के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट cetcel.mahacet.org. पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को अपने आंसर चेक करके संभावित मार्क्स का अंदाजा लगाना आसान होगा. इसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
इस साल एमएच सीईटी 3-वर्षीय एलएलबी परीक्षा का आयोजन 12 और 13 मार्च 2024 को किया गया था. इसकी प्रोविजनल आसंर-की 1 अप्रैल को रिलीज कर दी गई थी. एमएचटी सीईटी 3-ईयर लॉ एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. स्टेट सीईटी सेल महाराष्ट् की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. एमएच सीईटी लॉ परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें सीट अलॉटमेंट के लिए विचार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स को मेरिट-कम प्रिफरेंस के आधार पर लॉ कॉलेजों में सीट अलॉट होगी.

काउंसलिंग प्रोसेस
काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को मेरिट नंबर जारी किए जाएंगे. 
मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए इनवाइट किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सीएपी राउंड 1 और सीएपी राउंड 2 की शुरुआत से पहले पसंदीदा कॉलेज चुनना होगा. 
सीट अलॉटमेंट हर सीएपी राउंड के बाद उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई योग्यता रैंक और विकल्पों को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
सीट अलॉटमेंट  के बाद उम्मीदवारों को लॉगइन के जरिए स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा.
आखिर में बाकी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए निर्धारित दिन पर उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. 

रजिस्ट्रेशन का तरीका 
वेब ब्राउजर के एड्रेस बार में cetcel.mahacet.org टाइप करके एंटर करें, आप ऑफिशियल पोर्टल पर पहुंच जाएंगे.
पेजलोड होने के बाद उस सेक्शन का पता लगाएं जहां आप अपनी ब्रांच दर्ज कर सकते हैं.
यहां दी गई फ़ील्ड में अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद, डैशबोर्ड पर "स्कोरकार्ड" बटन पर क्लिक करें.
फिर आपके परिणाम वाला स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Trending news