Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2182208
photoDetails0hindi

Weekly Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातक जानें आपके लिए कैसा रहेगा अप्रैल माह का पहला सप्ताह

Weekly Rashifal 1-7 April 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है. व्यापारिक, शारीरिक और आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा यह जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल. 

 

1/12

मेष राशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए धन का आगमन अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी. छात्र वर्ग को यह हफ्ता अच्छे फल देने वाला बना रहेगा.

 

2/12

वृषभ राशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे. हफ्ते का मध्य भाग आपको धन का लाभ दे सकता है. इस हफ्ते आप मित्रों के साथ किसी पार्टी का आनंद ले सकते हैं.

 

3/12

मिथुन राशि: इस सप्तााह मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का सहयोग उनको कई कार्यो में सफलता दिला सकता है. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको सभी लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.

 

4/12

कर्क राशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को शुरुआत में सेहत और खर्च से जुडी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो जाएगी. कामकाज को लेकर इस हफ्ते अधिक परिश्रम बना रहेगा. नौकरी वर्ग को यह सप्ताह शुभ परिणाम दे सकता है.

 

5/12

सिंह राशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को निजी व्यापार से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त हो सकता है. इस हफ्ते आप किसी नए व्यापार की शुरुआत को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता थोड़ा मेहनत वाला बना रह सकता है. 

 

6/12

कन्या राशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. इस हफ्ते नौकरी व व्यापर से संबंधित आपको कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बना कर चलना आपके लिए लाभकारी रहेगा.

 

7/12

तुला राशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है. आपकी दैनिक आय में वृद्धि के योग बने रहेंगे. कार्यक्षेत्र के लिहाज से यह हफ्ता आपको सामान्य फल देने वाला रहेगा. संतान से लाभ और सहयोग मिलेगा.

 

8/12

वृश्चिक राशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक सुख सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. मकान जमीन से जुड़े कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है. आय को लेकर यह हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में सभी कार्य आपके अनुरूप चलते रहेंगे.

 

9/12

धनु राशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में पद लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ की अधिकता बनी रह सकती है. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. वीक के मध्य में आपको कुछ पुरानी बातें परेशान कर सकती हैं. 

 

10/12

मकर राशि: इस सप्ताह मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सकती है. इस हफ्ते आपको अपने परिजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इस हफ्ते आप अपने पराक्रम के बल पर सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. धन के लिहाज से इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिल सकते हैं.

 

11/12

कुंभ राशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. दैनिक जीवन में लोगों का सहयोग आपको सभी क्षेत्रों में सफलता दिला सकता है. पुरानी कोई समस्या इस हफ्ते समाप्त हो सकती है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको सामान्य परिणाम मिलेंगे.

 

12/12

मीन राशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातकों का अचानक किसी यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अधिकारी व सहकर्मियों का सहयोग आपको शुभ परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के योग रहेंगे.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)