Share Market Today: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 118 अंक टूटा

Share Market: कारोबार के दौरान एक समय यह 281.95 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,200.55 अंक पर बंद हुआ.

Written by - PTI Bhasha | Last Updated : May 15, 2024, 05:36 PM IST
  • सेंसेक्स के कौनसे शेयर रहे टॉप पर?
  • विदेशी बाजारों का हाल देखें
Share Market Today: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 118 अंक टूटा

Share Market: स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 117 अंक से अधिक के नुकसान में रहा. HDFC बैंक में बिकवाली दबाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 117.58 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 अंक पर बंद हुआ. 

कारोबार के दौरान एक समय यह 281.95 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,200.55 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

विदेशी बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को लाभ में रहा था.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.55 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,065.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. सेंसेक्स मंगलवार को 328.48 अंक मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी 113.80 अंक के लाभ में रहा था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़