वेंडिंग मशीन में डालो प्लास्टिक बोतल, मिलेंगे 10 रुपये, केदारनाथ में सरकार की स्कीम

प्लास्टिक मुक्त मुहिम

रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की है.

‘वेंडिंग मशीन’

इसके तहत प्रशासन ने एक निजी संस्था के सहयोग से यात्रा मार्ग पर दो ‘वेंडिंग मशीन’ स्थापित की हैं.

बोतलें एकत्र

इन वेंडिंग मशीनों के जरिए यात्रा मार्ग पर इधर-उधर फेंकी गईं प्लास्टिक की बोतलें एकत्र की जाएंगी.

गौरीकुंड-केदारनाथ

ऊखीमठ के एसडीएम अनिल शुक्ला ने बताया कि एक ‘वेंडिग मशीन’ गौरीकुंड और दूसरी केदारनाथ धाम परिसर में स्थापित की गई है.

‘क्यूआर कोड’

एसडीएम ने बताया कि इस मशीन में यात्री अपनी ‘क्यूआर कोड’ वाली प्लास्टिक की बोतल जमा करके 10 रुपये वापस पा सकते हैं.

डिजिटल माध्यम

उन्हें यह 10 रुपया डिजिटल माध्यम से यूपीआई के जरिये प्राप्त होगा.

ट्रायल सफल

पिछले वर्ष ट्रायल के तौर पर एक मशीन यात्रा मार्ग पर लगाई गई थी.

बड़ा बदलाव

एसडीएम ने बताया कि यह पहल ’छोटा कदम बड़ा बदलाव’ की थीम पर आधारित है.

क्यूआर कोड

कोई भी तीर्थयात्री इन प्लास्टिक ‘वेंडिंग मशीनों’ में अपनी क्यूआर कोड वाली बोतल जमा कर सकता है.

मिलेंगे 10 रुपये

इसके बाद उसे यूपीआई के जरिए 10 रुपये वापस मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story