ऐसा खतरनाक जीव, जो हर साल 7,00,000 इंसानों को उतारता है मौत के घाट!

सबसे खतरनाक जीव

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे खतरनाक जीव कौन सा है? अगर आपका जवाब सांप, बिच्छू, शेर या शार्क है, तो आप गलत हैं.

नाम जानकर हैरान

धरती पर मौजूद सभी जानवरों में एक ऐसा जीव है जो इन सबसे ज्यादा जान लेता है. उस जानवर का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

7 लाख लोगों की जानें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल मच्छर 7 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले लेते हैं. दुनिया भर में 3000 से ज्यादा तरह के मच्छर पाए जाते हैं.

मादा मच्छर

मादा मच्छर कई गंभीर बीमारियां फैलाती हैं, जो इंसानों के लिए जानलेवा हो सकती हैं.

फैलाते हैं बीमारियां

ये बीमारियां हैं मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस, एलिफेंटियासिस, पीला बुखार, वेस्ट नाइल वायरस और जीका वायरस.

इंसानों में फैलती है

मच्छर के काटने से ये खतरनाक बीमारियां इंसानों में फैल जाती हैं.

WHO की रिपोर्ट

दुनिया भर में फैली बीमारियों पर रिपोर्ट निकालने वाली संस्था वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी को इन मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा है.

अफ्रीकी देशों में ज्यादा

ये रिपोर्ट ये भी बताती है कि मच्छरों से होने वाली ज़्यादातर बीमारियां अफ्रीकी देशों में पाई जाती हैं.

95% अफ्रीका में

वहीं, दुनिया भर में जितने लोग मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से मरते हैं, उनमें से 95% अफ्रीका के ही रहने वाले होते हैं.

रोकने के लिए क्या करें

इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए, हर किसी को नियमित रूप से मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाना चाहिए, घर के आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए और नियमित रूप से कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story