क्या आप जानते हैं किसने बनवाया था खाटू श्याम बाबा का मंदिर?

खाटू श्याम

खाटू श्याम बाब को शीश का दानी कहा जाता है.

सीकर

खाटू श्याम बाब का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है.

खाटू श्याम बाबा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा, खाटू श्याम बाबा, मौरवी नंदन, तीन बाण धारी,कहते हैं.

महाभारत

खाटू श्याम बाबा द्वापर युग के महाभारत समय के बर्बरीक हैं, जो तीन बाण धारी योद्धा थे.

बर्बरीक

खाटू श्याम बाबा (बर्बरीक)पांडव पुत्र भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे थे.

श्री कृष्ण

महाभारत युद्ध के दौरान बाबा श्याम ने श्री कृष्ण को शीश दान में दिया था.

जिसके बाद कलयुग में बर्बरीक बाबा श्याम नाम से पूजे जाते हैं.

रूप सिंह चौहान

कहा जाता है कि सीकर के राजा रूप सिंह चौहान ने बाबा श्याम के मंदिर का निर्माण करवाया था.

रूपवती नदी

महाभारत के युद्ध के बाद श्री कृष्ण ने बर्बरिक के शीश को रूपवती नदी में बहा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story