राजस्थान का ऐसा राजा,जिसने रोल्स रॉयस कारों को बना दिया कचरा गाड़ी

राजाओं का शासन

राजस्थान में कई सालों तक कईओं राजाओं ने शासन किया है.

आन,बान और शान

राजाओं ने अपने आन,बान और शान के लिए ऐसा काम किए,जो इतिहास के पन्नों में छप गए.

अंग्रेज

आज हम एक ऐसे राजा के बारे में बात करेंगे,जिससे अंग्रेज भी माफी मांगा करते थे.

महाराजा जय सिंह

अलवर राज्य के महाराजा जय सिंह ने अपनी रॉल्स रॉयस कारों से कचरा ढुलवा दिया था.

बदला

महाराजा जय सिंह ने यह काम अंग्रेजों से बदला लेने के लिए किया था.

लंदन

दरअसल,राजा जय सिंह 1920 के आसपास लंदन घूमने के लिए गए हुए थे.

राजसी पोषाक

इस दौरान एक दिन राजा बीवा राजसी पोषाक पहने सड़को पर निकल गए,वहां के एक शोरूम में राजा को एक कर्मचारी द्वारा अपमान किया गया.

अपमान

कर्मचारी द्वारा अपमान को राजा ने दिल पर ले लिया और वहां से चले गए.

10 नई रोल्स रॉयस

कुछ समय बाद राजा ने 10 नई रोल्स रॉयस खरीदी और उसे अलवर लाकर खुद इस्तेमाल नहीं किया.

10 नई गाड़ियों को राजा ने नगरपालिका को सौंप दीं और कचरा उठाने का फरमान जारी किया.

VIEW ALL

Read Next Story