Lok Sabha Chunav 2024:उर्मिला जैन ने किया अकलेरा क्षेत्र के गांवों का दौरा,कहा-किसान भाईयों के लिए नए उद्योग लाएंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2205890

Lok Sabha Chunav 2024:उर्मिला जैन ने किया अकलेरा क्षेत्र के गांवों का दौरा,कहा-किसान भाईयों के लिए नए उद्योग लाएंगे

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत आज अकलेरा ब्लाॅक में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसम्पर्क किया गया. 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत आज अकलेरा ब्लाॅक में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसम्पर्क किया गया. 

जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती उर्मिला जैन भाया को गांवों में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है तथा उनका गांव-गांव में माल्यार्पण, आतिषबाजी कर भव्य स्वागत, सम्मान किया जा रहा है.

विधायक प्रत्याषी मनोहरथाना नेमीचंद मीणा ने बताया कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याषी श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा ब्लाॅक अकलेरा के थनावद, मिश्रोली, मेठून, खारपा, थरोल, पचोला, गोपालपुरा, अमृतखेडी, गुलखेडी, घाटोली, कोहडीझर, सरखण्डिया, देवरी चंचल, लसूडियाशाह, चुरेलिया, नयापुरा, ल्हास, देवरीकलां एवं तुरकाडिया गांवों में आमजन के बीच पहुंचकर जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की गई.

जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान उर्मिला जैन भाया ने कहा कि वसुंधराजी 5 बार सांसद तथा 2 दो बार मुख्यमंत्री चुकी है तथा दुष्यंतसिंह जी 4 बार सांसद रह चुके है. इसके बावजूद क्षेत्र के जो हालात है वह किसी से छुपे हुए नही है. उनके द्वारा बारां जिले में कितने धर्म के काम, मंदिरों के काम कराए, कितने गरीब परिवारों के बच्चे-बच्चियों की निषुल्क शादियां करवायी, कितने लोगों के ईलाज में उनके द्वारा मदद की गई.

कितनी गौषालाओं बनायी. श्रीमती भाया ने कहा कि यह सब आप लोगों को सोचने-समझने की आवष्यकता है. आप एक बार परिवर्तन करके देखे, निष्चित रूप से बारां एवं झालावाड जिले की जनता को फायदा होगा, किसान भाईयों को फायदा होगा तथा हर तबके को फायदा होगा. हम बारां-झालावाड जिलेवासियों नए उद्योग स्थापित करेगे, ताकि उन्हें अपनी कृषि जिन्सों के अच्छे दाम मिले साथ ही युवाओं को नए रोजगार मिले.

इसके साथ ही अफीम के लिए नई नीति बनवाएंगे ताकि जो भी किसान भाई बारां एवं झालावाड जिले में अफीम के लिए नया पट्टा लेना चाहे उसे पट्टा मिले तथा अफीम फसल का मूल्य भी बढवाएंगे. उन्होनें आगामी 26 अप्रेल को कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विजयी बनाने की अपील की गई.

श्रीमती उर्मिला जैन भाया के जनसम्पर्क के दौरान ब्लाॅक प्रभारी अमोलक मीणा, बालकिषन यादव, गिर्राज मीणा, सिद्विक गौरी, मोहनलाल जैन, कोमल वर्मा, रविन्द्र जैन, भगवान सिंह, जगदीष मीणा, कल्याणजी तंवर, गिरिराज नागर, मण्डल अध्यक्ष अषोक मीणा, हुकमचंद मीणा, जमनालाल मीणा, नरेन्द्र नन्दवाना अध्यक्ष दी बारां मार्केटिंग सोसायटी अन्ता, सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कांग्रेसजन आदि भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 निगम ग्रेटर की अनोखी पहल,स्कूलों में पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

 

Trending news