MP News Highlights 17 May: छत्तीसगढ़ आबकारी मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत खारिज, शिवपुरी में यात्री बस में लगी आग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2251367

MP News Highlights 17 May: छत्तीसगढ़ आबकारी मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत खारिज, शिवपुरी में यात्री बस में लगी आग

MP News Live Highlights 17 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Highlights 17 May: छत्तीसगढ़ आबकारी मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत खारिज, शिवपुरी में यात्री बस में लगी आग
LIVE Blog

MP News Live Highlights 17 May 2024: आज 17 मई दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

17 May 2024
22:06 PM

Sehore News:सलकनपुर देवीधाम मंदिर की 10 से ज्यादा दुकानों में आग
सीहोर में सलकनपुर देवीधाम मंदिर की 10 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई
सीढ़ी मार्ग के पास वाली दुकाने आग की चपेट में आईं
ब्लास्ट होने की भी सूचना 
दमकल मौके पर मौजूद

21:51 PM

Bhind News: लाठियों से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या
- देवरी गांव के राम प्रकाश व्यास की हत्या
- भाई के साले पर हत्या का आरोप
- घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
- उत्तर प्रदेश के चकरनगर थाना इलाके के मानपुरा का रहने वाला है आरोपी
- मृतक राम प्रकाश व्यास द्वारा आरोपी को गांजे का नशा करने से रोकने पर वारदात को दिया अंजाम
- आरोपी महीनों तक रहता था बहन के घर आकर

21:20 PM

Sagar News: ट्रांसफार्मर में आग
नमक मंडी के ट्रांफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
देर शाम नमकमंडी में हुआ हादसा

20:45 PM

Sagar News: सड़क हादसे में 3 की मौत, एक गंभीर
सागर में भीषण सड़क हादसा
पति,पत्नि और बेटी की मौत, एक बच्चा गंभीर
तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई
सागर जिले के NH44 पर मालथौन सागर पर बरोदिया कला के पास हादसा

18:41 PM

Chhatarpur News: जुआ अड्डे पर छापा
जुआं अड्डे पर पुलिस का छापा
एक लाख दस हजार रुपए के साथ छह आरोपी गिरफ्तार 
6 मोबाइल सहित बाइक जब्त
एक कच्चे मकान पर खेल रहे थे जुआरी जुआ
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सटई रोड मंडी के पास की कारवाई

 

18:08 PM

Raipur News:त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका खारिज
आबकारी मामले में गिरफ्तार कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका खारिज
ACB/EOW की विशेष कोर्ट ने की याचिका खारिज

18:07 PM

Surajpur News: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला बस कंडक्टर गिरफ्तार
6 साल से युवती को बहला-फुसलाकर कर रहा था शारीरिक शोषण
कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान हुई थी बस कंडेक्टर से दोस्ती
खड़गावा पुलिस चौकी की कारवाई

17:55 PM

Khairagarh News: सड़क दुर्घटना में 2 नाबालिगों की मौत
ट्रक ने 2 युवकों को कुचला, मौके पर हुई मौत
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाजार अतरिया की घटना
14 और 17 साल के किशोर की मौत
ग्राम बाजार अतरिया के पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक ने पहले बिजली खंभे को टक्कर मारी
फिर मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया 

 

17:48 PM

Khairagarh News:सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत
ट्रक ने 2 युवकों को कुचला, मौके पर हुई मौत
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाजार अतरिया में फिर दर्दनाक हादसा 
14 साल और 17 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई
ग्राम बाजार अतरिया के पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक ने पहले बिजली खंबे को टक्कर मारी
बाद में मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंद दिया
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई

17:45 PM

Indore Honour killing case
ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी आरिफ खिलजी ने कोर्ट में किया सरेंडर
खिलजी ने सुपारी देकर करवाई थी युवक की हत्या, पूरे मामले का था मास्टर माइंड
आरिफ खिलजी की बेटी ने लव मैरिज की थी, जिससे था नाराज
दामाद के छोटे भाई का सुपारी देकर करवाया था मर्डर
पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगाी 3 दिन‌ की रिमांड
आरोपी खिलजी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है
पुलिस ने खिलजी पर किया था 10 हजार रुपए का इनाम घोषित

17:12 PM

Dantewada News: महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 1 महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित महिला माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी में थी सक्रिय 
कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में मार्जूम पंचायत केएएमएस सदस्य का कार्य करती थी महिला माओवादी
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 802 माओवादी कर चुके हैं आत्म समर्पण

16:46 PM

Surguja News: ACB का अंबिकापुर स्थित नगर निवेश कार्यालय में छापा
35 हजार रिश्वत लेते सहायक संचालक और मानचित्रकार रंगे हाथ धराए
नक्शा पास कराने मांग रहे थे रिश्वत
सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान, मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार धुर्वे
सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

 

16:18 PM

Indore News: फोटो पोस्ट करने से किया मना को युवती ने लगा ली फांसी
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का मामला
युवक ने अपनी मंगेतर को किया फेसबुक पर फोटो डालने से मना तो गुस्से में आकर युवती ने लगा ली फांसी
आत्महत्या की वजह उसके मंगेतर द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग न करने का दबाव बनाना बताया जा रहा है
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मंगेतर की तलाश में जुटी पुलिस

 

15:48 PM

Bilaspur News 
बिलासपुर तहसील कार्यालय में ACB EOW का छापा
आरआई (R.I) राजस्व निरीक्षक को EOW ने रंगे हाथों पकड़ा 
आरआई संतोष देवांगन को एक लाख रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
तहसील कार्यालय के कमरा नंबर 1 में आर आई से एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम कर रही पूछताछ

15:46 PM

Bilaspur News: बिलासपुर तहसील कार्यालय में ACB-EOW का छापा
राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते EOW ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
आरआई संतोष देवांगन को एक लाख रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
तहसील कार्यालय के कमरा नंबर एक में RI से एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है पूछताछ

15:40 PM

ManendraGarh News: रईस अहमद हत्याकांड का खुलासा
ए.एस.पी अशोक वाडेग़ांवकर ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
बीते कल सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिली थी मृतक रईस अहमद की लाश
मृतक की पत्नी शफिना व उसके प्रेमी और उसके साथी ने ही मिलकर की रईस की हत्या
धारदार हथियार व गला घोंट कर की गई हत्या
मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी शफिना को किया गिरफ्तार
अन्य दो आरोपियों की तलाश में मनेंद्रगढ़ पुलिस झारखंड हुई रवाना 

15:15 PM

Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का 57वां दिन, खुदाई में महत्वपूर्ण अवशेष निकलने का दावा
अब तक 400 बड़ी एंटीक्विटी और 1000 छोटे अवशेष मिलने का दावा
शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शुरू हुआ सर्वे

15:04 PM

Barwani News: ट्रक चालक से लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
राजपुर पुलिस को मिली सफलता, 3 लोगों को किया गिरफ्तार
16 तारीख की रात करीब 12 बजे के आसपास 7 लोगों ने मिलकर एक ट्रक चालक से खंडवा-बड़ोदा स्टेट हाइवे पर की थी लूट
आरोपियों ने ड्राइवर से करीब 19 हजार 500 रुपए की लूट की थी
आरोपियों ने उसके मोबाइल से भी 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए

14:20 PM

स्वाती मालीवाल के ट्वीट ने मचाई सनसनी 

 

13:28 PM

Bhopal Girl Murdered In Manali
मनाली में एमपी की युवती की हत्या मामले को लेकर भोपाल पुलिस मनाली पुलिस से संपर्क में
भोपाल पुलिस DCP प्रियंका शुक्ला का बयान
3 मई को भोपाल से गई थी शीतल कौशल, शाहपुर थाना में शिकायत की गई थी
भाभी का मोबाइल लेकर शीतल घर से कहीं गई थी
पूरे मामले की जांच मनाली पुलिस कर रही 

13:22 PM

Durg News: 2 मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत 
2 मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत
1 की हुई मौके पर ही मौत,दो लोग बुरी तरह घायल
मृतक का नाम सुमेर सिंह, घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल इलाज जारी
पुलगांव थाना क्षेत्र का मामला पुलिस की विवेचना जारी

 

13:12 PM

Chhattarpur News: भूसे में मिला शव 
छतरपुर में युवक की हत्या से सनसनी
भूसे में दफन मिला युवक का शव 
मृतक की पहचान नहीं हो पाई
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम को भेजा
मृतक के सिर पर चोट के निशान
पुलिस जांच मे जुटी ,खजुराहो थाने के अकोना गांव की घटना

12:41 PM

Chhattarpur News: ब्लेकमेल गिरोह का खुलासा
छतरपुर में फोन कॉल के जरिये अश्लील बातें कर युवकों को फंसाने बाले गिरोह का भंडाफोड़
गिरोह की दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार
गिरोह का सरगना निगरानी शुदा बदमाश सहित अन्य की तलाश जारी
पति -पत्नी मिलकर चलाते थे गिरोह
गिरोह ने युवक को मिलने के बहाने बुलाकर की मारपीट, दो लाख की कर रहे थे मांग 
नौगांव थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर महिला ब्लैकमेल गिरोह का किया खुलासा

12:13 PM

Gwalior News: आपसी विवाद में चली गोलियां 
ठेकेदार और रेत्त कारोबारी में विवाद के बाद फायरिंग
फायरिंग में एक डंपर और चार ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर में लगी गोलियां
रेत कारोबारी ठेकेदार की जमीन से रेत भरकर निकालते थे ट्रैक्टर ट्रॉली
ठेकेदार पिछले 1 महीने से डबरा एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी से कर रहा था शिकायत
ठेकेदार ने थाना प्रभारी संजय शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
रेत कारोबारी को संरक्षण देने का लगाया आरोप
ठेकेदार गगन यादव ने की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
गिजौरा थाना क्षेत्र ग्राम जिगनिया की घटना

12:05 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ का चर्चित शराब घोटाला मामला
ईडी अब जेल में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ
ईडी ने नई दर्ज ECIR का हवाला देकर पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी
PMLA कोर्ट ने अनुमति को स्वीकारा
अब ईडी जेल में बंद अनवर ढ़ेबर, अरूणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ होगी
कोर्ट ने 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की दी अनुमति

11:51 AM

Mumbai होर्डिंग हादसे के बाद रायपुर में प्रशासन अलर्ट
पुराने जर्जर होर्डिंग्स को निकालने की कवायद तेज
पुराने और जर्जर हो चुके यूनिपोल को हटाया गया
आज से छतों पर लगी होर्डिंग्स की होगी जांच पड़ताल
परमिशन के अलावा होर्डिंग्स का साइज भी तय करेगा निगम

11:49 AM

Bhopal News:भोपाल की युवती की मनाली में हत्या
आरोपी ने होटल में की युवती की हत्या
13 मई को मनाली घूमने गई थी युवती
परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप
5 मई से लापता थी शीतल, पुलिस पर लापरवाही के लगे आरोप

11:31 AM

Durg News:दसवी के छात्र ने लगाई फांसी
10वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने से निराश था छात्रा
अंग्रेजी विषय मे आई थी सप्लीमेंट्री
मृत छात्रा का नाम धनेश्वरी खरे
मोहन नगर थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

 

10:44 AM

Bhojshala Survey Dhar: 57वें दिन का सर्वे जारी 
धार में भोजशाला में 57वें दिन का सर्वे जारी.
ASI की टीम कर रही भोजशाला में सर्वे
शुक्रवार को देखते हुए भोजशला में दोपहर 1 से 3 बजे होंगी नमाज
हर मंगलवार कों हिन्दू समुदाय करता है पूजा 
भोजशाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
दोपहर 12 बजे तक होगा ASI का सर्वे

10:34 AM

Rajnandgaon News: रेल्वे स्टेशन के पास जली हालत में मिली युवक की लाश
राजनादगांव रेल्वे स्टेशन के पास झाड़ियों में युवक की लाश मिली
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव शहर के रामाधीन मार्ग निवासी मेडिकल व्यवसाई युवक का बताया जा रहा
पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनो एंगल से जांच कर रही 
युवक की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट थाने दर्ज नहीं थी
मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाकर जांच की

09:54 AM

CM ने किया लिट्टी चोखा का बखान

 

09:46 AM

Satna News: तालाब में डूबे युवक का मिला शव
सतना जिले के मझगवां तालाब में डूबे अज्ञात युवक का शव करीब 36 घंटे बाद मिला.
बुधवार की रात लोगों ने एक व्यक्ति के पानी में डूबने की सूचना मझगवां पुलिस को दी थी.
मझगवां पुलिस सहित एसडीईआरएफ की टीम के प्रयास के वावजूद शव नहीं मिला.
करीब 36 घंटे उपरांत आज सुबह स्वयं ऊपर तैरता नजर आने लगा.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मझगवां पुलिस. 
कब्जे में लिया पुलिस ने मृतक का शव

 

09:17 AM

Baloda Bazar News: सड़क हादसे में तीन की मौत
बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर.
टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत..
तीनों बाइक सवार बलौदाबाजार से का रहे थे भाटापारा रेलवे स्टेशन.
भाटापारा मार्ग के बीच ग्राम अर्जुनी के पास हुआ सड़क हादसा.

 

08:42 AM

Sakti News: पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई
सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई. 
सटोरिया राहुल अग्रवाल को किया गुंडा बदमाश घोषित. 
मारपीट, छेड़छाड़,जुआ सहित कई मामले हैं दर्ज. 
आयकर विभाग ने भी सक्ती थाने में एफ आई आर के दिए हैं निर्देश. 
गुरु लाइव क्रिकेट सट्टा ऐप के ऑनर है राहुल अग्रवाल.
आई पी एल में अपने रैकेट के माध्यम से खेलाते थे सट्टा.
सक्ती पुलिस ने निगरानी बदमाश की सूची में किया शामिल. 

08:26 AM

Raipur News
मुंबई होर्डिंग कांड के बाद रायपुर में प्रशासन अलर्ट.
भगत सिंह चौक स्थित पुराने और जर्जर हो चुके यूनिपोल को हटाया गया.
इस यूनिपोल का उपयोग होर्डिंग के लिए किया जा रहा था.
आज से छतों पर लगी होर्डिंग्स की जांच पड़ताल की जाएगी.
परमिशन के अलावा अब होर्डिंग्स की साइज तय करेगा निगम.

 

07:43 AM

Raipur News: ओडिशा दौरे पर साय 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बैक टू बैक ओडिशा दौरा.
सीएम साय आज फिर जाएंगे ओडिशा.
ओडिशा में करेंगे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार.
सीएम साय 10:20 को ओडिशा के लिए होंगे रवाना.
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में ही करेंगे 3 चुनावी सभा.
देर शाम लौटेंगे रायपुर.

 

07:27 AM

Arun Saw Odisha Tour: बीजेपी ने झोंकी ताकत

ओडिशा में छत्तीसगढ के दिग्गजों ने झोंकी ताकत.
तूफानी दौरे के साथ प्रचार कर रहे उपमुख्यमंत्री अरुण साव.
आज ओड़ीसा में स्थानीय कार्यक्रम व बैठक में होंगे शामिल.
आज ओडिशा में ही रहेंगे उपमुख्यमंत्री अरुण साव.

06:47 AM

Raipur News: समर कैंप का आयोजन
आज से होगा ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन.
कलेक्टर गौरव सिंह करेंगे समर कैंप का आयोजन.
19 विधाओं का बच्चों को 31 मई तक दिया जाएगा प्रशिक्षण.
अनुभवी शिक्षकों के द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण. 

06:31 AM

CM Mohan Yadav Up Tour: यूपी दौरे पर सीएम मोहन यादव
आज उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव.
आज UP में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम मोहन.
सुबह 11 बजे भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 1 बजे श्रावस्ती लोकसभा की गैसडी विधानसभा के पचपेड़वा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Trending news