विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, अगर बच्चे को यह नहीं सिखाया तो हो सकती है बड़ी दिक्कत

Vikas Divyakirti

विकास दिव्यकीर्ति अपने विचारों के कारण हर तरफ छाए रहते हैं.

Important lessons

इतना ही नहीं वह बच्चों को भी हमेशा पढ़ाई से जुड़ी चीजों के बार में बताते रहते हैं.

success

इस बार उन्होंने बच्चों के साथ-साथ मां-बाप को भा सलाह दी है.

Sucide

अगर आप अपने बच्चों को ये चीज नहीं सिखाते तो वह सुसाइड कर सकते हैं.

Successful

उन्होंने बताया कि कभी-कभी अपनी लाइफ में बहुत सक्सेसफुल इंसान भी खुदखुशी कर लेता है.

Emotions

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह अपने इंमोशंस से डील नहीं कर पाता है.

Economics

वहीं मां-बाप अपने बच्चे को हिस्ट्री, मैथ्स और इकोनॉमिक्स के बारे को पढ़ाते हैं, लेकिन कुछ चीजें सिखाना भूल जाते हैं.

Parents

पेरेंट्स बच्चों को इमोशंस के से कैसे डील करें ये सिखाना भूल जाते हैं.

toxic environment

यह सब बताना एक बच्चे को बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इससे ही बच्चे टॉक्सिक माहौल से निकल पाते हैं.

Control

एक बच्चे को लाइफ में सक्सेस फूल होने के लिए उन्हें भावनाओं पर कंट्रोल सिखाना बेहद जरूरी माना जाता है.

Maturity

ऐसा करने से एक बच्चे में मैच्योरिटी आती है. वह गलत कदम उठाने से पहले 100 बार सोचता है.

VIEW ALL

Read Next Story