रोहित शर्मा को इस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने से लगता था डर

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 1 जून से भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Great Batsman

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. रोहित शर्मा बड़े-बड़े छक्के मरने के लिए भी जाने जाते है.

लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी है जिससे रोहित शर्मा काफी खौफ खाते थे.

Dale Steyn

साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाजों से एक पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ऐसे गेंदबाज थे, जिनको के सामने बल्लेबाजी करने से रोहित को लगता था डर.

रोहित शर्मा ने दुबई आई 103.8 के बातचीत के दौरान इस बात खुलासा किया था.

Rohit Sharma said

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं उनके (डेल स्टेन) के खिलाफ बल्लेबाजी करने से पहले वह उनके वीडियो को 100 बार देखा करते थे.

Great Career

रोहित शर्मा आगे कहते है कि वह महान खिलाड़ी है. उन्होंने अपने करियर में जो किया था वह काफी शानदार था.

Swing

भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि मैंने काफी बार उनकी गेंदबाजी का सामना किया है. उनकी खासियत थी कि वह तेज गति की गेंद को भी आसानी से स्विंग करा देते थे.

Competitive Player

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक डेल स्टेन जबरदस्त प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है. उनके खिलाफ खेलना काफी शानदार था. उन्हें डेल स्टेन के लिए खिलाफ कभी सफलता नहीं मिली.

Career

डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट 439 विकेट, 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 मुकाबलों में 64 विकेट चटकाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story