World's Smallest Cattle: क्या आप जानते है दुनिया की सबसे छोटी मवेशी के बारे में?

Smallest Cattle

दुनिया की सबसे छोटी मवेशी भारत की पुंगनूर गाय है.

South India

पुंगनूर गाय दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से उत्पन्न हुई है.

Punganur cow

पुंगनूर बौना मवेशी दुनिया की सबसे छोटी कूबड़ वाली मवेशियों की नस्लों में से एक है.

Fat Content

पुंगनूर नस्ल की गायों में वसा की मात्रा अधिक होती है. सामान्य तौर पर गायों में वसा की मात्रा 3 से 3.5 प्रतिशत होती है, जबकि पुंगनूर नस्ल की गायों में दूध की मात्रा 8 प्रतिशत होती है.

Height and Weight

इस नस्ल की गायों की औसत ऊंचाई 70-90 सेमी और वजन 115-200 किलोग्राम तक होता है.

Color

पुंगनूर नस्ल की गाय मुख्यतः सफेद और हल्के भूरे रंग की होती है, लेकिन बहुत कम यह गाय गहरा भूरा या लाल रंग की भी पाई जाती है.

Easy to Handle

यह गाय बहुत ही सरल और सौम्य स्वभाव की होती है. इसलिए इन्हें संभालना आसान होता है दूसरे नस्ल की गायों की तुलना में. इसकी कीमत एक से पांच लाख तक होती है.

Nutrients

इस नस्ल की गायों के दूध में पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, पोटेशियम, ओमेगा फैटी एसिड और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो की स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है.

Medicinal Properties in Milk

पुंगनूर गाय प्रतिदिन 3 से 5 लीटर दूध देती है. वहीं ये दिनभर में कुल 5 किलोग्राम चारा खाती है. इन गायों की दूध में औषधीय गुण पाया जाता है. साथ ही पुंगनूर गाय की दूध से घी, मक्खन और दही भी बनाया जाता है.

Endangered Cattle

दुख की बात ये है कि पुंगनूर गाय विलुप्त होने की कगार पर है, सरकारी डॉक्टरों के मुताबिक अब इनकी संख्या लगभग 500 से 600 तक ही बची है.

VIEW ALL

Read Next Story