DC-W vs UP-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2145392

DC-W vs UP-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

DC-W vs UP-W 15th Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस के बीच खेला जाना है. ये मैच 8 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

DC-W vs UP-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

DC-W vs UP-W 15th Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 की सबसे मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर UP Worriorz Women से भिड़ेगी. दिल्ली मैग लैनिंग के नेतृत्व में लगातार मैच जीत रहे हैं. जबकि यूपी वॉरियर्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर अब तक 5 मैच खेलकर 2 पर जीत दर्ज की है. इस मौके पर हम आपको दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 टीम ( DC-W vs UP-W 15th Match Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( DC-W vs UP-W 15th Match Dream 11 Prediction )

विकेट-कीपर: एलिसा हीली ( Alyssa Healy ).
बल्लेबाज: मेग लैनिंग ( Meg Lanning ), जेमिमा रोड्रिग्स ( Jemimah Rodrigues ), शेफाली वर्मा ( Shafali Verma ).
ऑलराउंडर: मारिज़ैन काप्प ( Marizanne Kapp ), एलिस कैप्सी ( Alice Capsey ), दीप्ति शर्मा  ( Deepti Sharma ), ग्रेस हैरिस ( Grace Harris ), जेस जोनासेन (Jess Jonassen ).
गेंदबाज- सोफी एक्लेस्टोन ( Sophie Ecclestone ), अरुंधति रेड्डी ( Arundathi Reddy ).

कप्तान: First-Choice: एलिसा हीली ( Alyssa Healy ) | उप-कप्तान: जेमिमा रोड्रिग्स ( Jemimah Rodrigues ).
कप्तान: Second-Choice: मेग लैनिंग ( Meg Lanning ) | उप-कप्तान: शेफाली वर्मा ( Shafali Verma ).

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस पिच रिपोर्ट ( DC-W vs UP-W 15th Match Pitch Report  )
अरुण जेटली, दिल्ली की सपाट पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इसके अलावा यहां की छोटी बाउंड्री बैटर्स को शॉट लगाने में काफी मदद करती है. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स को विकेट से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.  यहां पर अब तक खेले गए मैचों में दोनों पारियों में काफी रन बने हैं. दोनों तरफ से लंबे हिट्स भी देखने को मिले हैं. यह पिच विमेंस टी20 में लक्ष्य का पीछा करने के लिए जानी जाती है. इस ग्राउंड पर अब तक कुल छह मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( DC-W vs UP-W 15th Match Probable Playing 11 )

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( DC-W  Probable Playing 11 )
मेग लैनिंग ( कप्तान ), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन काप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु.

यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन (  UP-W Probable Playing 11 )
एलिसा हीली ( कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, राजेश्वरी गायकवाड, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन.

Trending news