हिमाचल प्रदेश के सबसे खतरनाक रास्ते, जहां जरा सी भी लापरवाही पड़ सकती है मंहगी

Dangerous Roads of Himachal

कई लोगों को लाइफ में एडवेंचर का बहुत शौक होता है. यदि आप भी एडवेंचर के शौक़ीन है तो हम आपको दिखाने वाले है हिमाचल प्रदेश के ऐसे खतरनाक रास्ते जिन पर जाना है बेहद मुश्किल और वापिस आना तो और भी ज्यादा.

Spiti Valley, Kullu

स्पिति घाटी कुल्लू और काजा के बीच का पथरीला रास्ता है. यहां ना के बराबर हरियाली है.

Sach Pass, Chamba

यह चंबा ज़िले में 4,420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एडवेंचर्स के शौक़ीन लोगों का यहां बाइक चलाना सपना होता है.

Roula Cliff, Kalpa

पहले इसका नाम सुसाइड पॉइंट से प्रचलित था लेकिन अब इसे रौला क्लिफ कहते हैं. सर्दियों में यहां खूब हिमपात होता है और अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं.

Reckong Peo, Kinnaur

शिमला से 235 किमी दूरी पर रिकांगपिओ है. बेहद खूबसूरत होने का साथ जोखिम वाला रास्ता है.

Killar, Pangi Valley

11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी पर बहुत कम लोग है जो पहुंच पाते है.

Pagal Nala, Shimla

इसके घातक बहाव के लिए इसे पागल नाला कहा जाता है. इसमें इतना तेज बहाव आता है की बस और ट्रक तक इसमें बह जाते हैं.

Kinnaur, Himachal Pradesh

यह सड़क 18,380 फुट ऊंचाई पर है और जगह-जगह पर ब्लाइंड मोड़ है. ऑक्सीजन भी यहां कम होती है.

VIEW ALL

Read Next Story