आधार यूजर्स को एक बार फिर UIDAI ने दिया बड़ा मौका, फ्री में Aadhaar Card को अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाई

Aadhaar Free Update:  UIDAI लोगों से अपने आधार विवरण को अपडेट करने का आग्रह कर रहा है, यदि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपडेट नहीं किया है तो. ऐसा आधार से जुड़ी धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है. UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'जनसांख्यिकीय जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए कृपया अपना आधार अपडेट करें.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 13, 2023, 11:19 AM IST
  • 10 वर्षों में अपडेट नहीं है आधार को जल्द फ्री में करें ये काम
  • अब मार्च 2024 तक फ्री में कर सकेंगे आधार अपडेट
आधार यूजर्स को एक बार फिर UIDAI ने दिया बड़ा मौका, फ्री में Aadhaar Card को अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाई

Aadhaar Free Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने माय आधार पोर्टल के माध्यम से आधार की जानकारी को मुफ्त अपडेशन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. UIDAI द्वारा 11 दिसंबर, 2023 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, 'निवासियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 और महीनों यानी 15.12.2023 से 14.03.2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. तदनुसार, दस्तावेज अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से 14.03.2024 तक निःशुल्क जारी रहेगी.'

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जहां ऑनलाइन अपडेशन निःशुल्क है, वहीं फिजिकल आधार केंद्रों पर किए गए दस्तावेजों के अपडेशन के लिए 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

आधार डेटा को हमेशा अपडेट क्यों रखना चाहिए?
UIDAI लोगों से अपने आधार विवरण को अपडेट करने का आग्रह कर रहा है, यदि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपडेट नहीं किया है तो. ऐसा आधार से जुड़ी धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है. UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'जनसांख्यिकीय जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए कृपया अपना आधार अपडेट करें.'

ऑनलाइन और ऑफलाइन होने वाले काम
जिन डेटा को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है उनमें नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं. फोटो, आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी भी अपडेट की जा सकती है लेकिन इसके लिए आपको आधार केंद्रों पर जाना होगा.

कैसे करें Aadhaar Card अपडेट?

1. आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना है.
2. इसके बाद आपको आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना होता है.
3. अब आप डॉक्युमेंट अपडेट को सेलेक्ट करें और उसे वेरिफाई करें.
4. इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है.
5. आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
6. रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं.
7. आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
8. आधार अपडेट की फ्री सुविधा आपको केवल आधार पोर्टल पर ही मिलेगी.
9. अगर आप आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तब आपको अपडेट चार्ज देना होगा. 

ये तमाम स्टेप फॉलो करते ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. बस आपको इस समयसीमा के भीतर ही इसे अपडेट करना होगा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़