Kidney Stone: शख्स की किडनी में था इतना बड़ा स्टोन, डॉक्टरों ने निकालकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11737277

Kidney Stone: शख्स की किडनी में था इतना बड़ा स्टोन, डॉक्टरों ने निकालकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

World का सबसे बड़ा किडनी स्टोन जो लगभग 13 सेंटीमीटर का था, 2004 में भारत में पाया गया था, जबकि सबसे भारी किडनी स्टोन जिसका वजन 620 ग्राम था, पाकिस्तान में 2008 में दर्ज किया गया था.

Kidney Stone: शख्स की किडनी में था इतना बड़ा स्टोन, डॉक्टरों ने निकालकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Guinness World Records: श्रीलंका आर्मी के डॉक्टरों ने दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भारी किडनी स्टोन को निकालकर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है. कोलंबो आर्मी हॉस्पिटल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) के. सुदर्शन की टीम के मीडिया विभाग ने कहा कि स्टोन लंबाई में 13.372 सेमी और वजन में 801 ग्राम था.

मौजूदा गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा किडनी स्टोन जो लगभग 13 सेंटीमीटर का था, 2004 में भारत में पाया गया था, जबकि सबसे भारी किडनी स्टोन जिसका वजन 620 ग्राम था, पाकिस्तान में 2008 में दर्ज किया गया था.

सर्जरी के तुरंत बाद हटाए गए पत्थर (कैलकुलस) को सेना मुख्यालय में सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकम लियानगे आरडब्ल्यूपी आरएसपी एनडू को सेना स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, मेजर जनरल पीएसी फर्नांडो यूएसपी और लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) के द्वारा दिखाया गया. कर्नल (डॉ.) यू.ए.एल.डी परेरा और कर्नल (डॉ.) सी.एस. अबेसिंघे ने भी सलाहकार एनेस्थेटिस्ट के रूप में सर्जरी के दौरान योगदान दिया.

जरूर पढ़ें...

Congress ने पीएम मोदी पर साधा तीखा निशाना, महाभारत का वीडियो शेयर कर कह दी ऐसी बात
BJP की महिला नेता का 'अश्लील' वीडियो वायरल, पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता का कारनामा

 

Trending news