Cannes 2024: कान्स में हुआ कियारा आडवाणी का डेब्यू, ऑल व्हाइट लुक में दिखीं गॉर्जियस

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने के लिए दुनियाभर की मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं. अब कियारा आडवाणी भी कान्स में डेब्यू कर रही हैं.

अब कान्स से कियारा का पहला लुक सामने आ गया है. हालांकि, अभी वह रेड कार्पेट पर नहीं उतरी हैं.

कियारा ने कान्स डेब्यू के लिए ऑल व्हाइट लुक चुना. उन्होंने यहां थाई हाई स्लिट प्लंजिंग नेकलाइन गाउन कैरी किया है.

कियारा कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंची हैं.

कियारा ने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट कैरी किया. इस रिवीलिंग गाउन में एक्ट्रेस बहुत स्टाइलिश दिखीं.

कियारा ने अपने इस लुक को मिनिमम मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने सटल बेस के साथ न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप रखा है.

एक्ट्रेस ने हेयरस्टाइल के लिए अपने बालों को मिडिल पार्टीशन करके हाफ पिनअप किया हुआ है.

एक्ट्रेस हमेशा की तरह इस लुक में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिख रही हैं. अब फैंस के बीच उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने अब एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स कर रहे हैं.