Jio का धुआंधार Offer! इन प्लान्स के साथ Free मिल रहा 40GB डेटा, देखें पूरी लिस्ट और फायदे
Advertisement
trendingNow11689772

Jio का धुआंधार Offer! इन प्लान्स के साथ Free मिल रहा 40GB डेटा, देखें पूरी लिस्ट और फायदे

Jio ने IPL 2023 की शुरुआत में अपने नए क्रिकेट प्लान्स की घोषणा की थी. ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G बेनिफिट्स के साथ 3GB डेटा पैक ऑफर करते हैं. इस प्लान में 40GB तक का एक्ट्रा डेटा फ्री में दिया जाता है.

Jio का धुआंधार Offer! इन प्लान्स के साथ Free मिल रहा 40GB डेटा, देखें पूरी लिस्ट और फायदे

Reliance Jio ने IPL 2023 की शुरुआत में अपने नए क्रिकेट प्लान्स की घोषणा की थी. ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G बेनिफिट्स के साथ 3GB डेटा पैक ऑफर करते हैं. इस प्लान में 40GB तक का एक्ट्रा डेटा फ्री में दिया जाता है. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि यूजर्स को JioCinema पर मैचों की लाइव स्ट्रीम देखने या अपनी पसंदीदा सीरीज या फिल्म्स देखने को मिल सके.

जियो का कहना है, '"जियो क्रिकेट प्लान उच्चतम डेटा की पेशकश के साथ पैक किया जाता है. इनमें 3GB/Day के बाद भी इंटरनेट ऑफर किया जाता है.' 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये की कीमत वाले ये प्लान 40 जीबी तक मुफ्त डेटा प्रदान करते हैं और इसमें कॉलिंग, एसएमएस और अन्य लाभ शामिल हैं.

Jio 3GB Daily Data Plan Details
Jio Rs 219 Plan: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 डेली एसएमएस और प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ-साथ 14 दिनों के लिए Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है.  जिन लोगों को Jio वेलकम 5G ऑफर प्राप्त हुआ है, उनके लिए 5G डेटा बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध है.

Jio Rs 399 Plan: इस प्लान के तहत, यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 डेली एसएमएस और प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ-साथ Jio ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन का उपयोग कर सकते हैं. यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड है.

Jio Rs 999 Plan: Jio का यह प्लान 84 दिनों के लिए Jio ऐप्स की सदस्यता के साथ असीमित कॉलिंग, 100 दैनिक एसएमएस और प्रति दिन 3GB डेटा प्रदान करता है.

Trending news