IPL 2024: 26 साल के बॉलर ने धोनी और CSK को दिया सबसे बड़ा घाव, कभी एक ओवर में पिटवाए थे 6,6,6,6,6
Advertisement
trendingNow12254234

IPL 2024: 26 साल के बॉलर ने धोनी और CSK को दिया सबसे बड़ा घाव, कभी एक ओवर में पिटवाए थे 6,6,6,6,6

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हर हाल में 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अगर इस मैच में 201 रन भी बना लिए होते तो फिर भी वह प्लेऑफ में एंट्री कर सकती थी. हालांकि RCB के 26 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल ने ऐसा नहीं होने दिया. 

IPL 2024: 26 साल के बॉलर ने धोनी और CSK को दिया सबसे बड़ा घाव, कभी एक ओवर में पिटवाए थे 6,6,6,6,6

IPL 2024, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 27 रनों के अंतर से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस नतीजे के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 219 रनों के लक्ष्य के जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना पाई. 

26 साल के बॉलर ने CSK को दिया घाव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हर हाल में 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अगर इस मैच में 201 रन भी बना लिए होते तो फिर भी वह प्लेऑफ में एंट्री कर सकती थी. हालांकि RCB के 26 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल ने ऐसा नहीं होने दिया. 19 ओवर खत्म होने तक CSK का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन था. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे.

यश दयाल ने तोड़ दिया CSK का सपना 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने मैच का आखिरी ओवर फेंका था. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे. यश दयाल की पहली ही गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का मारा तो लगा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है. लेकिन अगली ही गेंद पर यश दयाल ने धोनी को आउट कर CSK की बची हुई उम्मीद तोड़ दी. धोनी के आउट होने के बाद जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए. यश दयाल ने कंजूस गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन ही दिए. यश दयाल ने CSK की टीम को 191/7 के स्कोर तक ही सीमित रखा और RCB ने प्लेऑफ में जगह बना ली.       

कभी एक ओवर में पिटवाए थे लगातार 5 छक्के  

यश दयाल को कभी एक ओवर में पांच लगातार छक्के भी पड़े थे. यश दयाल पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) टीम का हिस्सा थे. IPL 2023 में यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने खूब नाम कमाया था. वहीं, यश दयाल उस शर्मिंदगी के बोझ से कुछ हद तक उबर गए हैं. यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 42 रन दिए और 2 विकेट भी झटके. यश दयाल ने 10.50 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की.

आखिरी ओवर में CSK का टास्क (जीत के लिए - 35 रन और प्लेऑफ के लिए - 17 रन)

पहली गेंद - यश दयाल की गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया (190/6 - 19.1 ओवर)

दूसरी गेंद - यश दयाल की गेंद पर धोनी कैच आउट हो गए (190/7 - 19.2 ओवर)

तीसरी गेंद - यश दयाल की गेंद पर शार्दुल एक भी रन नहीं बना पाए (190/7 - 19.3 ओवर)

चौथी गेंद - यश दयाल की गेंद पर शार्दुल ने 1 रन लिया (191/7 - 19.4 ओवर)

पांचवीं गेंद - यश दयाल की गेंद पर जडेजा एक भी रन नहीं बना पाए (191/7 - 19.5 ओवर)

छठी गेंद - यश दयाल की गेंद पर जडेजा एक भी रन नहीं बना पाए (191/7 - 20 ओवर) 

Trending news