चाणक्य नीति: कभी दूसरों को ना बताएं अपनी ये बातें, समाज में मान-सम्मान हो जाता है खराब

चाणक्य नीति

चाणक्य नीति में यह बताया गया है कि एक व्यक्ति को समाज में अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाएं रखने के लिए जीवन कैसे जीना चाहिए.

सफलता का मार्ग

महान अर्थशास्त्री चाणक्य ने जीवन के हर पहलू पर अपना ज्ञान दिया. चाणक्य नीति अपनाकर आम इंसान भी खास बनकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकता है.

सुखी जीवन और मान-प्रतिष्ठा

चाणक्य नीतियों को अपना कोई भी शख्स सुखी जीवन जीते हुए समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकता है.

कैसे बनी रहे मान-प्रतिष्ठा

सामाजिक मान-प्रतिष्ठा हर कोई चाहता है लेकिन यह तभी बनी रह सकती है जब आप अपनी कुछ बातों को दूसरों से गुप्त रखेंगे.

घर परिवार की बातें

पुरुषों को कभी भी घर- परिवार के किसी सदस्य से हुए वाद-विवाद के बारे में बाहर नहीं बताना चाहिए, आपके आपसी झगड़े का बाहर वाले फायदा उठा सकते हैं.

पत्नी से जुड़ी बातें

अपनी धर्म पत्नी से किसी बात पर हुए झगड़े, नाराजगी या उसके चरित्र के बारे में भी कभी किसी बाहर के व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए क्योंकि बाद में लोग आपका मजाक बनायेंगे.

अपमान को रखें सीक्रेट

अगर कभी, कहीं आपका अपमान हुआ हो तो इस बारे में भी बाहर के लोगों को नहीं बताना चाहिए, बाहर के लोग बाद उसी बात के सहारे आपको अपमानित महसूस करा सकते हैं.

धन से जुड़ी बातें

आपके पास कितना धन है या नहीं है इस बारे में भी दूसरों को बताने से कोई लाभ नहीं होता. अगर आप अपने को धनी बताते हैं तो लोग आपसे ईर्ष्या करेंगे और अगर आप अपनी कमजरो आर्थिक स्थिति के बारे में बताएंगे तो लोग आपसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे.

DISCLAIMER

ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ZEE UP/UK उत्तरदायी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story