30 जून से दोनों हाथों से नोट बटोरेंगी ये राशियां, शनि चलेंगे उल्टी चाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2249047

30 जून से दोनों हाथों से नोट बटोरेंगी ये राशियां, शनि चलेंगे उल्टी चाल

Astrology : 30 जून 2024 से शनि की उल्टी चाल शुरू होगी और एक राशि में ढाई साल तक रहने वाले शनि देव इन राशियों की मौज करा देंगे. 15 नंबवर को शनि मार्गी होगे और कुछ राशियों की मुश्किल बढ़ जाएगी. लेकिन फिलहाल जिन राशियों के अच्छे दिन आ रहे हैं. वो इस प्रकार है.

Shani Effect 2024

Astrology : 30 जून 2024 से शनि की उल्टी चाल शुरू होगी और एक राशि में ढाई साल तक रहने वाले शनि देव इन राशियों की मौज करा देंगे. 15 नंबवर को शनि मार्गी होगे और कुछ राशियों की मुश्किल बढ़ जाएगी. लेकिन फिलहाल जिन राशियों के अच्छे दिन आ रहे हैं. वो इस प्रकार है.

मकर
आपके लिए आर्थिक स्थिति के सुधरने के दिन आ चुके हैं. घर-प्रॉपर्टी या फिर गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. आपके परिजनों का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा और आप अपने लक्ष्य को पाने में भी कामयाब हो जाएंगे. परिवार के बीच जो भी परेशानी थी वो अब खत्म हो जाएगी. कहीं निवेश किया तो अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है. इसके अलावा बेकार के खर्च से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

कुंभ
भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा और लंबे वक्त से चली आ रही बीमारी का खात्मा होगा. ये समय आध्यात्मिक बना देगा और जीवन के उतार चढ़ाव भी अब समाप्त होने की कगार पर होंगे. परिवार के साथ किसी बड़ी यात्रा पर भी आप जा सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को खूब मुनाफा होगा.

मेष
आपकी इच्छाएं पूरी होने का वक्त आ गया है. आपके प्रमोशन के पूरे चांस हैं. अचानक कहीं से धनलाभ हो सकता है. साथ ही परिवार की तरफ से कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है. निवेश की सोच रहे हैं तो फिर ये समय बिल्कुल सही रहेगा. संतान भी अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाने में सक्षम हो जाएगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news