गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं जबलपुर की ये जगहें, तुरंत बनाएं प्लान

भेड़ाघाट वाटरफॉल

जबलपुर का भेड़ाघाट वाटरफॉल प्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. नर्मदा नदी की करीब 90 फीट से गिरती हुई जल धारा बेहद ही मनमोहक है.

मार्बल रॉक

जबलपुर के मार्बल रॉक यहां के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है. यहां की सफेद संगमरमर की चट्टानें लगभग 100 फीट ऊंची हैं और 25 KM तक फैली हुई हैं.

डुमना नेचर पार्क

जबलपुर स्थित डुमना नेचर पार्क 1058 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां बाघ, चीतल,साही, जंगली सुअर जैसे कई जानवरों को देख सकते हैं.

बरगी डैम

बरगी बांध नर्मदा नदी पर बने 30 बांधों में से एक महत्वपूर्ण बांध है. गर्मियों में ठंडकर का मजा लेने आप अपने दोस्तों यौर परिवार के साथ यहां जा सकते हैं.

निदान वाटरफॉल

जबलपुर-दमोह सीमा पर स्थित प्राचीन निदान वाटरफॉल बेहद ही खूबसूरत है.

मदन महल किला

अगर आपको ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद है तो मदन महल किला जरूर जाना चाहिए.

बैलेंसिग रॉक

बैलेंसिग रॉक को देख आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे. यहां दो चट्टानों एक-दूसरे पर संतुलन काफी रोमांचक है.

चौसठ योगिनी मंदिर

10वीं शताब्दी में बना चौसठी योगिनी मंदिर में 64 श्राइन हैं, जो मंदिर में गोलाकार दीवारों में बने हैं.

पिसनहारी की मढ़िया

पिसनहारी की मढ़िया 15वीं शताब्दी में बना एक जैन मंदिर है. कहा जाता है कि एक महिला ने आटा पिसाई करके बचे हुए पैसों से इस मंदिर का निर्माण कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story