PM Kisan Samman Nidhi: आधार कार्ड से इन आसान स्टेप्स में चेक करें PM किसान योजना की स्थिति
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2040363

PM Kisan Samman Nidhi: आधार कार्ड से इन आसान स्टेप्स में चेक करें PM किसान योजना की स्थिति

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके PM किसान योजना की स्थिति चेक कर सकते हैं. यहां देखिए पूरी प्रोसेस...

PM Kisan Samman Nidhi: आधार कार्ड से इन आसान स्टेप्स में चेक करें PM किसान योजना की स्थिति

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के माध्यम से किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना की 15 किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं और किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 

15 नवंबर को PM मोदी ने जारी की 15वीं किस्त
15 नवंबर 2023 को PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. अब फरवरी महीने तक किसानों के खाते में 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

e-KYC कराना अनिवार्य
PM किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ लेने के लिए  eKYC करवाना अनिवार्य है. अगर आपने अब तक  eKYC नहीं कराया है तो तुरंत करा लें, वरना आपको 16वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे. केवल योग्य और पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए eKYC कराना अनिवार्य है.

ऐसे करें ई-केवाईसी
-पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
-सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. 
-सबमिट पर क्लिक करें. 
-आपका केवाईसी हो गया.  

ये भी पढ़ें- IRCTC Ticket Refund Rules: 3 घंटे से ज्यादा लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा पूरा रिफंड, जानें क्या है रेलवे का ये नियम

PM किसान सम्मान निधि की स्थिति
eKYC करने के बाद अगर आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि किस्त की स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड की मदद से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

ऐसे चेक करें स्थिति
-PM किसान सम्मान निधि की स्थिति चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाएं. 
-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें. 

 

Trending news