Female Singers: खूब कमाती हैं बॉलीवुड की गायिकाएं भी, हैरान कर देगी Top 5 की कमाई आपको
Advertisement
trendingNow11912509

Female Singers: खूब कमाती हैं बॉलीवुड की गायिकाएं भी, हैरान कर देगी Top 5 की कमाई आपको

Bollywood Singers: टीवी पर म्यूजिक टैलेंट हंट शोज ने गायक-गायिकाओं को लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां दी हैं. नई पीढ़ी भी इन कार्यक्रमों के माध्यमों के सामने आई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फीमेल सिंगर कौन सी हैं...ॽ

 

Female Singers: खूब कमाती हैं बॉलीवुड की गायिकाएं भी, हैरान कर देगी Top 5 की कमाई आपको

Asha Bhosle: हिंदी सिनेमा गानों के बगैर अधूरा है. गायक-गायिकाओं को सितारों से कम दर्जा हासिल नहीं होता. वे फिल्मों के अलावा भी अपने स्टेज शो करते हैं और उनकी लोकप्रियता आसमान छूती है. आज के दौर में तो महिला गायिकाएं सोलो सिंगिंग शो कर रही हैं. उनके अपने बैंड हैं. वे विज्ञापन फिल्मों में आती हैं. कुल मिलाकर वे कमाई भी खूब कर रही हैं. जानिए कमाई के मामले में बॉलीवुड की टॉप 5 गायिकाएं कौन सी हैं.

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal): चिकनी चमेली गाने वाली श्रेया घोषाल बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक गाना गाने के लिए करीब से 25-27 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 185 करोड़ रुपये बताई जाती है.

सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan): धूम मचाले गाने वाली सुनिधि चौहान की देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग है. लंबे अर्से से वह सबसे अधिक डिमांड वाली गायिकाओं में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनिधि किसी गाने को अपनी आवाज देने के लिए 12-16 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkad): अक्सर टीवी शो में नए गायकों को जज करते दिखने वालीं नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. बीते कुछ वर्षों में उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई है. एक गाने का वह 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रुपये बताई जाती है.

अलका याग्निक (Alka Yagnik): अलका याग्निक आज भी बॉलीवुड की भरोसमंद आवाज हैं. सुरीली आवाज चाहिए तो उनका मुकाबला नहीं है. उनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. वह बॉलीवुड में एक गाने के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

आशा भोसले (Asha Bhosle): आशा भोसले आज इंडस्ट्री की सबसे सीनियर गायिका हैं और उनकी आवाज का जादू करोड़ों लोगों पर चलता है. वे इन दिनों ज्यादातर स्टेज शो करती हैं. कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है.

Trending news