ममता के 'मेकअप' पर क्या बोल गए पूर्व जज साहब? बंगाल में मच गया बवाल
Advertisement
trendingNow12253845

ममता के 'मेकअप' पर क्या बोल गए पूर्व जज साहब? बंगाल में मच गया बवाल

Bengal News: महिला सम्मान और बांग्ला अस्मिता का मुद्दा उठाकर टीएमसी बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है. दूसरी तरफ टीएमसी ने चुनाव आयोग में भी अभिजीत गांगुली की शिकायत दर्ज कराई है. चुनाव आयोग ने जवाब मांग लिया है.

ममता के 'मेकअप' पर क्या बोल गए पूर्व जज साहब? बंगाल में मच गया बवाल

Loksabha Chunav: पश्चिम बंगाल में 3 चरणों का चुनावी रण बाकी है जिसमें 24 सीटों पर मतदान होना है. पांचवें चरण के मतदान से दो दिन पहले मेकअप पर बीजेपी और टीएमसी में सियासी तलवार तन गई है. तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने एक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? क्या इसलिए क्योंकि आप अपना मेकअप एक प्रसिद्ध सौंदर्य चिकित्सक से करवाती हैं.

तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गांगुली का यही वो बयान है जिसने पश्चिम बंगाल की सियासत को सुलगा दिया है. यह सब तब हुआ जब अभिजीत गांगुली पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे.

दीदी पर ही विवादित बयान

अभिजीत गांगुली अपने भाषण के जरिए टीएमसी के संदेशखाली में लगाए आरोपों पर पलटवार कर रहे थे... संदेशखाली की पीड़ित और बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा का समर्थन करते करते अभिजीत गांगुली दीदी पर ही विवादित बयान दे बैठे

टीएमसी ने महिला सम्मान से जोड़ दिया

ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी को टीएमसी ने महिला सम्मान से जोड़ दिया... जिस तमलुक सीट से अभिजीत गांगुली उम्मीदवार हैं वहां अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे को उठाया... जनसभा में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की एक तस्वीर दिखाई जिसमें पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक दूसरे को नमस्कार करते दिखाई दे रहे हैं

अभिजीत गांगुली को देना पड़ेगा जवाब

महिला सम्मान और बांग्ला अस्मिता का मुद्दा उठाकर टीएमसी बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है... दूसरी तरफ टीएमसी ने चुनाव आयोग में भी अभिजीत गांगुली की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर चुनाव आयोग ने 20 मई तक अभिजीत गांगुली को जवाब देने को कहा है

अभिजीत गांगुली कोलकाता हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं अपने कई फैसलों के चलते वो ममता सरकार के निशाने पर भी रहे हैं... हाईकोर्ट से रिटायर होने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली और अब पूर्व जस्टिस गांगुली चुनावी मैदान में दीदी से दो-दो हाथ कर रहे हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट ज़ी मीडिया

Trending news