इंडिया पोस्ट में 40,000 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें योग्यता
Advertisement
trendingNow12252248

इंडिया पोस्ट में 40,000 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवा के 40000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की होना चाहिए.

इंडिया पोस्ट में 40,000 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

India Post GDS Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तरत ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर्स (ABPM), डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट ऑफिस (BPO) के 40,000 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिफिकेशन मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन की स्वीकार की जाएगी.

India Post GDS Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने मैट्रिक या कक्षा 10वीं में इंग्लिश विषय जरूर पढ़ा हो. इसके अलावा, उम्मीदवार ने माध्यमिक विद्यालय स्तर पर अपनी मातृभाषा की पढ़ाई जरूर की हो.

India Post GDS Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने फॉर्म वेरिफाई करवाने की आवश्यकता होगी. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर आधारित होगी, और फाइनल सेलेक्शन 10वीं कक्षा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

India Post GDS Recruitment 2024: आयु सीमा
इंडिया पोस्ट में जीडीएस के लिए 40,000 से अधिक नौकरियों की रिक्तियां हैं, और ये पद जल्द ही भरे जाएंगे. बता दें कि जीडीएस पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच है.

India Post GDS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

1. जनरल - 150 रुपये

2. अन्य पिछड़ा वर्ग - 150 रुपये

3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 150 रुपये

4. महिला उम्मीदवार - 150 रुपये

5. अनुसूचित जाति - निःशुल्क 

6. अनुसूचित जनजाति - निःशुल्क

7. दिव्यांग - निःशुल्क

Trending news